पश्चिम बंगाल में आज 7वे चरण में 34 सीटों पर होगा मतदान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में आज 7वे चरण के चुनाव के लिए राज्य के 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
सातवें चरण में 34 सीटों पर 81,96,242 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इनमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 42,07,548 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 39,88,473 व 221 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। वहीँ 34 सीटों पर कुल 268 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमे 37 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।
5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर आज मतदान के लिए 11,376 बनाये गए हैं। मतदान शांतिपूर्व संपन्न कराने के लिए राज्य पुलिस के अलावा 653 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियों को भी तैनात किया गया है।
सातवें चरण के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के जिन बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमे कोलकाता पोर्ट से फिरहाद हकीम, बालीगंज से सुब्रत मुखर्जी, भवानीपुर से बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय और कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद के पूर्व सदस्य देवाशीष कुमार शामिल हैं।
इसके अलावा इनके अलावा अन्य दलों के उम्मीदवारों में भवानीपुर विधानसभा केंद्र से भाजपा प्रत्याशी और जाने-माने अभिनेता रुद्रनील घोष, विख्यात अर्थशास्त्री अशोक कुमार लाहिड़ी, आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी व मशहूर फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पाल शामिल हैं।
इतना ही नही जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष व आभास राय चौधरी (माकपा) और मोइनुल हक और आबु हेना (कांग्रेस) की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है।
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। राज्य में अब तक 6 चरणों के लिए चुनाव का काम पूरा हो चुका है। 7वे चरण में आज मतदान संपन्न होने के साथ ही सिर्फ आखिरी चरण का चुनाव और शेष रह जाएगा। चुनावी नतीजे 2 मई को घोषित किये जाएंगे।