Weather today: ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, यूपी में बढ़ी शीतलहर, नोएडा में 6 जनवरी तक स्कूल बंद
पंजाब, हरियाणा ,उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया हुआ है इस घने कोहरे की वजह से देख पाना भी मुश्किल हो रहा है जिससे लगातार कड़ाके की ठंड बढ़ रही है
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है देश की राजधानी दिल्ली में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है सिर्फ दिल्ली ही नहीं पूरे उत्तर भारत में सर्दी का यही हाल है गंगा जमुना के मैदान पर भी शीतलहर चल रही है और कुछ इलाकों में घना कोहरा भी है
पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान ,उत्तरी मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश ,यहां तक की बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है जिससे देख पाना भी मुश्किल है जिससे लगातार कड़ाके की ठंड बढ़ रही है जबकि तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है पंजाब और हरियाणा की बात करें तो इसके कुछ हिस्सों में तापमान औसत से काफी नीचे चला गया है.
कई दिनों से दिल्ली का तापमान भी सामान्य या उससे ऊपर दर्ज किया जा रहा है हालांकि आज दिल्ली के कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई आज सुबह 5:30 बजे पूर्वी उत्तर प्रदेश ,पश्चिम मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखा गया वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा हरियाणा और पूरी मध्य प्रदेश के हिस्सों में मध्यम कोहरा देखा गया ।
कई शहरों में कोहरे का सितम जीरो विजिबिलिटी सुबह 5:30 बजे का अपडेट
बहराइच 25
गोरखपुर 25
लखनऊ 200
भोपाल 25
गुना 50
पूर्णिया 25
पटना 200
बरेली 50
झांसी 200
बीकानेर 50
जयपुर 50
अजमेर 50
बता दें की मौसम विभाग के अनुसार बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा 201 से 500 के माध्यम और 501 से 1000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है
कहीं स्कूलों की छुट्टी तो कहीं बदल समय-
कोहरे और बढ़ती ठंड के बीच नोएडा के सभी स्कूल नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की 3 जनवरी से 6 जनवरी तक छुट्टी रहेगी जिला प्रशासन ने यह निर्देश जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों को दिया है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और आगरा में बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है वहीं गाजियाबाद और मथुरा में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है मथुरा में प्राइमरी से कक्षा 8 तक के स्कूल सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 तक खुलेंगे।
घने कोहरे और बारिश का अलर्ट-
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक उत्तर और उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में भी 4 जनवरी से हल्की सी बारिश हो सकती है पंजाब में अगले दो से तीन दिनों तक और हरियाणा में घना कोहरा रह सकता है वही उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है