ओवैसी बोले “मैं बंगाल का भी चुनाव लडूंगा, क्या करेगा कोई”
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल में राजद और कांग्रेस को डेंट लगाने वाली आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी अगले वर्ष होने पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी।
बिहार में मिली जीत से खुश दिख रहे ओवैसी ने कहा कि जीत का श्रेय बिहार की लीडरशिप को जाता है। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को नुकसान पहुंचाने के आरोप पर ओवैसी ने कहा कि अगर बिहार में उनकी वजह से महागठबंधन को नुकसान हुआ है, तो फिर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में क्यों हार हुई? वहां तो हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही थी।
ओवैसी ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं वहां भी चुनाव लडूंगा कोई क्या करेगा? उन्होंने बीजेपी की मदद के आरोपों पर कहा कि अब नाच न जाने तो आंगन टेढ़ा, कर्नाटक की दो सीट हार गए तो वहां मैं गया था। मध्य प्रदेश में हार गए तो क्या वहां मेरी पार्टी लड़ी। गुजरात में हार गए तो मैं गया था क्या?
उन्होंने कहा कि इन लोगों का एक घमंड है कि तुम कैसे हो गए हमारे सामने। यही तो जम्हूरियत की खूबसूरती है कि हमने उन लोगों की आवाज बनने की कोशिश की जिन्हें वह दबा रहे थे। गौरतलब है कि एआईएमआईएम बिहार में अब तक चार सीटों पर जीत दर्ज कर ली है वहीँ पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है।
बता दें कि इससे पहले भी कई चुनाव में एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने को लेकर विपक्षी दलों के नेता ओवैसी पर बीजेपी की मदद करने के आरोप लगाते रहे हैं। हालांकि ओवैसी की पार्टी की अभी तक कई राज्यों में एंट्री भी नहीं हुई है। ओवैसी ने तेलंगाना से बाहर राजनीति की शुरुआत महाराष्ट्र से की थी। विपक्षी नेताओं का कहना है कि ओवैसी सेकुलर वोटों के बंटवारे से बीजेपी को फायदा पहुंचाते हैं।