एनआरसी पर अमित शाह का बड़ा बयान ‘देशभर में लागू करेंगे एनआरसी’
नई दिल्ली। एनआरसी पर गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने संसद को जानकारी दी कि एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जायेगा। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि यह एक प्रक्रिया है, जिसके आधार पर नागरिकता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। इससे किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है।
अमित शाह ने धर्म के आधार पर एनआरसी में भेदभाव किए जाने की आशंका को ख़ारिज करते हुए कहा कि कोई भी नागरिक भले ही उनका धर्म कुछ भी हो, एनआरसी लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। एनआरसी अलग प्रक्रिया है और नागरिकता संशोधन विधेयक अलग प्रक्रिया है। इसे एक साथ नहीं रखा जा सकता।
उन्होंने कहा कि एनआरसी में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है जिसके आधार पर कहा जाए कि धर्म विशेष के लोगों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। संसद में सैयद नासिर हुसैन के सवाल के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि हिंदू, बुद्ध, सिख, जैन, ईसाई, पारसी शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल अलग से है ताकि इन शरणार्थियों को नागरिकता मिल सके। इन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर भेदभाव का शिकार होना पड़ा था।