बिहार में किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता: बघेल

बिहार में किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता: बघेल

पटना। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान से एक बार फिर बिहार में स्थितियां बदलने की आशंका पैदा कर दी है। भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में किसी भी संभावना से इंकार जा सकता।

पटना में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में बघेल ने कहा कि बिहार में पिछली बार नीतीश कुमार, राजद और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़े थे और डेढ़ साल बाद सरकार बदल गई। अभी जो नतीजे आए हैं उसमें न किसी को हराया है, न किसी को जिताया है। इसलिए किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मारपीट:

वहीँ चुनाव परिणाम आने के बाद आज हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मारपीट होने की खबर आ रही है। बैठक के बीच हंगामा उस समय हो गया जब विधायक विजय शंकर दुबे को चोर कह दिया गया।

इस घटना के बाद पार्टी के दो गट आपस में भीड़ गए और दोनों तरफ से गाली-गलौज के साथ-साथ हाथापाई भी हुई। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे भी बैठक में मौजूद थे।

गौरतलब है कि इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में पोस्टल बैलेट की गिनती को लेकर चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाते थे। उन्होंने महागठबंधन और एनडीए को मिले वोट का आंकड़ा बताते हुए कहा कि चंद वोटों के फासले से एनडीए दस सीटें ज़्यादा कैसे जीत गया।

राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश:

वहीँ दूसरी तरफ बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया और तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब से थोड़ी देर पहले राज्यपाल फागू चौहान से मिलने पहुंचे। माना जा रहा है कि राज्यपाल से मुलाकात में नीतीश कुमार ने केबिनेट भंग करने की सिफारिश की है और मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा भी राज्यपाल को सौंप दिया है।

इससे पहले आज एनडीए के घटक दलों के नेताओं की एक बैठक हुई। इस बैठक में नई सरकार के गठंन को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 15 नवंबर को एनडीए की बैठक बुलाई गई है। इसमें हम मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital