पुलिया निर्माण में लापरवाही, नाले का पानी किसानों के खेतों में घुसा, बर्बाद हुई फसलें

पुलिया निर्माण में लापरवाही, नाले का पानी किसानों के खेतों में घुसा, बर्बाद हुई फसलें

पांढुर्ना (गुड़डू कावले)। ग्राम नन्दनवाड़ी से ग्राम चिचखेड़ा नवनिर्मित सड़क निर्माणाधीन एजेंसी पीडब्ल्यूटी और आकॉर्न कंट्रक्शन कंपनी की लापरवाही से सिराटा ग्राम के समीप पुलिया के निर्माण कार्य में हुई लापरवाही की पोल क्षेत्र में हुई वर्षा के पानी ने खोल दी है।

किसानों के खेतों में वर्षा का पानी जमा होने से फसले बर्बाद हो गई है। कई खेतों में तो फसल बहकर नाले में चली गई है। क्षेत्र में हुई वर्षा से किसानों के खेतों में तबाही का मंजर देखा जा सकता है।

इस आशय की जानकारी किसानों ने क्षेत्रीय विधायक नीलेश उइके को दी, जिसके बाद पीडब्यूटी विभाग के इंजीनियर और राजस्व विभाग के पटवारी की टीम ने मौका स्थल का मुआयना किया।

इतना ही नहीं समस्या के चलते इस सड़क पर चलने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पडा। ग्रामवासियोंं ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर की घोर लापरवाही किसानों के लिए मुसीबत बनी पहले पुलिया से वर्षा का पानी पुलिया से बराबर वह कर निकल जाता था। पुलिया का लापरवाही से निर्माण किया गया है, जिसकी वजह नाले का पानी का बहाव अपनी दिशा छोड़ किसानोंं के खेतों में नहींं घुस रहा है।

किसानो का आरोप है कि आकॉर्न कंट्रक्शन कंपनी और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की घोर लापरवाही के चलते किसानोंं के खेतों की फसलें बर्बाद हुई है। क्षेत्र के किसानों ने क्षेत्र के विधायक नीलेश उइके को शिकायत कर मुआवजा की मांग की है। जिसके बाद विधायक ने खेतो का निरक्षण किया और पीडब्ल्यूटी के इंजीनियर और राजस्व के पटवारी को भी मौके पर बुला कर खेतों का निरक्षण कर बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने के निर्देश दिये।

रेंजर ने रूटशूट रोपण कार्य का औचक निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश

पांढुर्ना (गुड़डू कावले)। वर्षा ऋतु में वन परीक्षेत्र सर्किल में कैम्प प्रोजेक्ट के तहत वृक्षारोपण कार्य प्रगति पर है । दक्षिण वनमंडलाअधिकारी साहिल गर्ग एवं एसडीओ एके महाले के निर्देशानुसार सोमवार की सुबह वन परीक्षेत्र अधिकारी बीआर भलावी ने रूटशूट रोपण कार्य का औचक निरीक्षण किया।

इसमें ग्राम मेराखापा बीट के कक्ष क्रमांक 1981 कूप नंबर 9 ग्राम चिरकुंटागोंदी मे रूटशूट रोपण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर रूटशूट लगाने के संबंध में श्रमिकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं प्राकृतिक रूप से निकले पौधों को चारों ओर खाना बनाकर उनकी सुरक्षा के दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी श्री शर्मा और ग्राम पारडी सर्किल के सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी श्री गौतम अन्य वन विभाग वन कर्मी उपस्थित थे ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital