वसीम रिज़वी को 2 सितंबर तक करना होगा सरेंडर, सरेंडर से पहले उन्हें सता रहा ये डर
लखनऊ। सुप्रीमकोर्ट के आदेश के मुताबिक, उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी उर्फ़ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को दो सितंबर को जेल में सरेंडर करना है। इसके लिए वसीम रिज़वी आज हरिद्वार पहुंच गए हैं।
वसीम रिज़वी ने सरेंडर से पहले अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उन्हें अपने ऊपर किसी फिदायीन हमले का अंदेशा है। इस वीडियो में वसीम रिज़वी ने जानकारी दी कि वह एक सितंबर को हरिद्वार पहुंचेंगे और सुप्रीमकोर्ट के आदेश के मुतबिक, दो सितंबर को जेल में सरेंडर करेंगे।
वीडियो में वसीम रिज़वी बताते हैं कि जब वे जेल में थे तो हरिद्वार के ज्वालापुर में उन्हें मारने की योजना बनाई गई थी लेकिन जेल की कड़ी सुरक्षा के चलते ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जान को लेकर डर नहीं है क्योंकि वे सनातन धर्म में विश्वास करते हैं तथा वे अपनी अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे।
गौरतलब है कि हरिद्वार में धर्म संसद में शामिल हुए वसीम रिज़वी, यति नरसिंहानंद सहित कई धार्मिक नेताओं पर अमर्यादित और उकसाऊ भाषण देने तथा एक धर्म विशेष के लोगों के प्रति नफरत फैलाने के आरोप लगने के बाद इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में गिरफ्तार उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी को कोर्ट द्वारा तीन महीने की ज़मानत दी गई थी। यह ज़मानत अवधि दो सितंबर को समाप्त हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने भी वसीम रिज़वी को दो सितंबर तक उनको हरिद्वार जेल में सरेंडर करने का आदेश दिया है।