यूपी में दूसरे चरण के लिए और गोवा, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज होगा मतदान
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। वहीँ गोवा और उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 9 जिलों में आज मतदान होगा उनमे सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, बरेली, बदायूं, संभल और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं।
55 सीटों पर 586 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि 1.08 करोड़ पुरुष, 94 लाख महिला व 1,269 थर्ड जेंडर मतदाता बताये जाते हैं। इन जिलों में 12,544 मतदान केंद्र और 23,404 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी, समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी के बीच होना है। पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 55 में से 38 सीटें जीती थीं, वहीँ समाजवादी पार्टी ने 16 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी।
उत्तराखंड और गोवा में भी आज होगा मतदान:
वहीँ आज ही गोवा में राज्य की 40 विधानसभा सीटों और उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर 301 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उत्तराखंड में, जिसमें 81 लाख मतदाता हैं और 70 सीटों पर 152 निर्दलीय सहित 632 उम्मीदवार मैदान में हैं।
गोवा में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, एनसीपी-शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीँ उत्तराखंड में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होना है।
गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और गोवा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की प्रतिष्ठा दांव पर है। उत्तराखंड में पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 70 सीटों में से बीजेपी ने 57 पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को महज 11 सीटें ही मिली थीं। दो सीटें निर्दलीय को मिली थीं।
वहीँ गोवा में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 13 मिली थीं, इसके बावजूद भाजपा ने राज्य में क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठजोड़ कर सत्ता हासिल कर ली थी।