मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर मतदान जारी, दिग्विजय ने कांग्रेस उम्मीदवारों को दी जीत की बधाई

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर मतदान जारी, दिग्विजय ने कांग्रेस उम्मीदवारों को दी जीत की बधाई

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में सुबह 12 बजे तक 26.87 फ़ीसदी मतदान होने की खबर है।

पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने परिणाम आने से पहले ही सभी कांग्रेस उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा “मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनावों में सभी कॉंग्रेस उम्मीदवारों को विजय श्री की हार्दिक शुभकामनाएँ। सत्यमेव जयते”

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मतदान से पहले लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में हनुमान मंदिर तथा भैरव मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उनके साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।

इस बीच मुरैना के सुमावली में फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कहाँ कितना मतदान:

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में आज सुबह 11 बजे तक आगर-32.85%, अंबाह-21.67%, अनुपपुर-23.37%, अशोकनगर-20.50%, बदनावर-35.39%, बमोरी-34.51%, भांडेर-20.80%, ब्यावरा-14.08%, डबरा-27.02%, दिमनी-23.79%, गोहद-24.39%, ग्वालियर-18.69%, ग्वालियर ईस्ट-16.36%, हाटपीपलिया-32.40%, जौरा-7.50%, क़रेरा-12.58%, मांधाता-18.37%, मेहगांव-10.69%, मुरैना-21%, मुंगावली-27.41%, नेपानगर-29.16%, पोहरी-25.04%, साँची-29.80%, साँवेर-32.28%, सुमावली-19%, सुरखी-29.50%, सुवासरा-35.38%, और बड़ामलहरा-29.64% मतदान दर्ज किया गया है।

दोनों तरफ से जीत के दावे:

उपचुनाव की 28 सीटों के लिए परिणाम 10 नवंबर को घोषित किये जाएंगे। इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने अपनी अपनी जीत के दावे किये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि “पिछले 6 महीने में शिवराज जी के पास झूठ और घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं बचा है। इसका परिणाम मध्य प्रदेश की जनता उन्हें 10 तारीख को देगी। मुझे विश्वास है कि म.प्र. का विकास, युवाओं के भविष्य की सुरक्षा और कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने का मौक जनता कांग्रेस को देगी।”

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मतदान के बाद कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि सभी 28 विधानसभाओं में कमल के फूल का परचम लहराएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital