पश्चिम बंगाल चुनाव: मतदान जारी, 3:30 बजे तक 71.07 फीसदी मतदान
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 जिलों की 30 सीटों के लिए मतदान का काम जारी है। कुछ एक घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक होने की खबर है। बंगाल में 3:30 बजे तक 71.07 फीसदी मतदान हो चुका है। माना जा रहा है कि दूसरे चरण में भी मतदान का प्रतिशत ऊपर जायेगा।
मतदान के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम में बूथों का निरीक्षण किया। ममता बनर्जी इसी सीट पर उम्मीदवार हैं। टीएमसी सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी आज पूरे दिन वार रूम में मौजूद रहेंगी और पूरे चुनाव पर नज़र रखेंगी।
ईवीएम की खबर पर बवाल:
इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि उसके कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी मेदिनीपुर जिला के घाटाल विधानसभा क्षेत्र में एक मारुति वैन में इवीएम देखा है। इस इवीएम की सुरक्षा में कोई तैनात नहीं था। पार्टी ने कहा है कि उसके कार्यकर्ताओं ने मारुत वैन WB33AA8854 को देखा, जिसमें इवीएम रखा था।
इस घटना के बाद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी बोयाल के एक बूथ में धरना पर बैठ गयीं। जिसके चलते काफी देर तक मतदान रोकना पड़ा। इस घटना के बाद ममता बनर्जी स्वयं व्हील चेयर पर नंदीग्राम का जायजा लेने निकलीं।
शांतिपूर्वक मतदान जारी:
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में 30 सीटों पर मतदान का कार्य शांतिपूर्वक चल रहा है। हालांकि कुछ जगह बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने एक दूसरे पर बूथ को कब्ज़ाने का आरोप लगाया है।
तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम में कई बूथ पर कब्जा कर लिया है। टीएमसी मीडिया सेल के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम में बूथ संख्या 166, 258 और 06 पर कब्जा कर लिया।
वहीँ बीजेपी का आरोप है कि पश्चिमी मेदिनीपुर के केशपुर में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने केशपुर के 10 नंबर एरिया के बूथ संख्या 173 पर बीजेपी एजेंट की पिटाई की। इस पोलिंग एजेंट का आम तन्मय घोष बताया गया है।
बीजेपी मंडल अध्यक्ष हिरासत में:
डेबरा के एक मतदान केंद्र के पास हंगामा हुआ। मौके पर सुरक्षाबल मौजूद थे। एक मतदाता ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया, “बाहर से जो पार्टी आई है वो लोग अपने गुंडे को लेकर आए हैं। वो लोग यहां आकर झगड़ा कर रहे हैं। हम लोग तो यहां के वोटर है हम लोग यहां अशांति क्यों करेंगे। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने डेबरा के बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में ले लिया।