ग्राम आजनगांव में अवैध शराब और जुआ फड़ बंद कराने एकजुट हुए ग्रामवासी

ग्राम आजनगांव में अवैध शराब और जुआ फड़ बंद कराने एकजुट हुए ग्रामवासी

पांढुर्ना(गुड़डू कावले)। ग्राम आजनगाव में अवैध शराब और जुआ के अवैध कारोबार से ग्रामवासी परेशान है, जिसे बंद कराने की मांग लेकर शहर के पुलिस थाने पहुंचे ग्रामवासियों ने थाना प्रभारी को राजेश चौहान को ज्ञापन सौपा।

गांव के लोगों ने बताया कि महेन्द्र पिता कचरू वानखेडे द्वारा ग्राम आजनगाव में जुआ फड़ का संचालन के अलावा अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे ग्राम के छोटे – बडे लडके मनमानी शराब पीते है। इसकी वजह गांव में सामाजिक अपराध बढ़ रहा है और छोटे-छोटे बच्चोंं को शराब के आदी होते जा रहे हैं।

इतना नहीं इसके कारण बड़ा गार्डन ग्रााम में चोरीयो की घटना बढ़ रही है। गांव में अवैध शराब बेचने से लोगों के घर उजड रहे है तथा घरेलु हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और महिलाए परेशान हो रही हैं। यदि आरोपी से शराब नही बेचने के लिए कहा जाता है तो वह अपनी पत्नी को सामने कर देता है और उल्टा सीधा फसाने की धमकी देता है। जिससे लोग डरे है।

गांववासियों ने कहा कि हमारे गांव की अवैध शराब बंद होनी चाहिए, जिससे गांव में गांव में सामाजिक अपराध रोके जा सकें। ज्ञापन में गांव में चल रहे अवैध जुआ और शराब के धंधे को बंद करने की गुहार लगाई है। ज्ञापन सौंपने किसना धावडे, रामदेव झलके विलास शेल्के, मनोज चरपे रत्नाकर भोयर सुभाष सोनटके जीतू बोंद्रे चंदू नाडेकर उपस्थित थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital