भारी हंगामे के बीच विजय कुमार सिन्हा चुने गए बिहार विधानसभा के नए स्पीकर
पटना ब्यूरो। बिहार में नव गठित विधानसभा स्पीकर के पद के लिए हुए चुनाव के दौरान विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। विधानसभा अध्यक्ष पद पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सहमति न बन पाने के बाद महागठबंधन ने अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारकर एनडीए के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं।
विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में NDA उम्मीदवार के पक्ष में कुल 126 मत पड़े जबकि विरोध में 114 वोट पड़े और हंगामे के बीच विजय कुमार सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष घोषित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए मतदान से पूर्व विपक्ष ने गुप्त मतदान की मांग की। इस पर विधानसभा में शोर मचा और विपक्ष के सभी सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर गुप्त मतदान कराये जाने की मांग करते रहे।
इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा से जीतकर आए भाजपा विधायक ललन पासवान ने यह ऑडियो जारी किया है। जिसमे लालू यादव बीजेपी विधायक से फोन पर स्पीकर चुनाव के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए कह रहे हैं। लोकभारत इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
मंगलवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर एक मोबाईल नंबर का हवाला देते हुए दावा किया था कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव रांची से एनडीए विधायकों को फोन लगाकर प्रलोभन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैंने फोन किया तो लालू ने सीधे उठाया। मैंने कहा कि जेल से ये गंदी हरकतें मत करो, तुम सफल नहीं होगे।
भारी हंगामे और शोरशराबे के बीच विजय कुमार सिन्हा को विधानसभा स्पीकर घोषित किये जाने के बाद तेजस्वी यादव ने विपक्ष और राधोपुर के तरफ से बधाइ देते हुए कहा कि हम हर फैसला स्वीकार करते हैं। आज संविधान की रक्षा करते हुए सदन को लेकर चलेंगे ऐसीआशा है।