Video: हत्या आरोपी शंभूलाल का जेल से वायरल हुआ भड़काऊ वीडियो

Video: हत्या आरोपी शंभूलाल का जेल से वायरल हुआ भड़काऊ वीडियो

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के एक मजदुर अफ़राजुल की ह्त्या के आरोप में जेल में बंद शम्भुलाल रैंगर का एक वीडियो वायरल होने के बाद वसुंधरा सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।

ह्त्या आरोपी शम्भुलाल रैंगर द्वारा जेल में कथित तौर पर भड़काऊ वीडियो बनाकर उसे व्हाट्सएप ग्रुपो में शेयर किये जाने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि जिस जेल में शम्भुलाल रैंगर बंद है वहां उसे मोबाईल और इंटरनेट सुविधा किसने उपलब्ध कराई।

शम्भुलाल रैंगर के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह किसी कागज को पढ़ रहा है जो कैमरे में दिखाई नहीं दे रहा। ज़ाहिर है वीडियो बनाने के लिए पहले उसने स्क्रिप्ट भी लिखी है। वीडियो में शम्भुलाल रैंगर सुनसान जगह पर दिखाई दे रहा है।

शम्भुलाल रैंगर ने वीडियो में कही ये भड़काऊ बातें :

वीडियो में शम्भुलाल रैंगर वंदे मातरम, जय श्री राम और भारत माता की जय कह कर अपनी बात शुरू करता है। शम्भू लाल रैंगर ने वीडियो में कहता है कि “साथियो यह मेरे जीवन का आखिरी सन्देश है, यह मैं जोधपुर सेंट्रल जेल से लिख रहा हूँ। मुझे जेल प्रशासन ने जेल की सबसे सुरक्षित सैल में रखा है। फिर भी कुछ दिनों बाद एक वासुदेव ब्राह्मण नामक पश्चिम बंगाल का अपराधी मेरी सैल में आया और फिर मेरे साथ रहने लगा।

शंभूलाल आगे कहता है कि ‘ दो तीन दिन तक उसने मेरी तरफ देखा तक नहीं। फिर धीरे धीरे उसने मेरे साथ बातचीत चालू की और हर वक़्त वह इस्लाम की बुराई और मेरे साथ अपनापन जताने लगा। उसकी बातो पर मुझे शक होने लगा फिर शौंच के वक़्त मैंने उसका प्राइवेट पार्ट देखा तो दंग रह गया। क्यों कि उसका खतना किया हुआ था, तो मुझे यकीन हो गया कि वह ब्राह्मण नहीं है। वह जोधपुर में नकली नाम से नशे का कारोबार करते पकड़ा गया था।’

वीडियो में शम्भूला लाल कहता है कि ‘ये है जेहादियों की ताकत जो इतनी सुरक्षा के बावजूद भी मेरे पास पहुँच गया और मुझे जान से मारने की तैयारी में हैं, पर मुझे इसका कोई डर नहीं है। अगर वह धर्म के लिए जान दे सकता है तो मैं भी इसके लिए तैयार हूँ। मैं अपने मन की भावनाएं आपके सामने रखना चाहता हूँ।’

भड़काऊ बातें करते हुए शम्भुलाल ने वीडियो में कहा कि ‘मुझे चिंता है कि इनके द्वारा किसी और की ज़िंदगी बर्वाद नहीं होनी चाहिए। मैंने २२ साल पहले बांग्लादेशियों के साथ रहकर इनकी जेहादी सोच का अध्यन किया है। जिहाद का पूरा मतलब धोखा है। ये हमारे देश के सारे सिसटम में फ़र्ज़ी दस्तावेज बनाकर घुसकर हमे दीमक की तरह खोखला कर रहे हैं। हमारे देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए एक तरफ से पाकिस्तानी जिहादी खुला आतंक मचा रहे हैं और दूसरी तरफ से बांग्लादेशी और एरिया के जिहादी मिलकर हमारे साथ धोखा कर रहे हैं।’

 

गौरतलब है कि राजस्थान के राजसमंद में पिछले दिनों प. बंगाल के एक मुस्लिम मजदूर अफ़राजुल(45) की हत्या का वीडिओ वायरल होने के साथ ही ह्त्या करने वाले जिस शम्भूलाल रैंगर को सोशल मीडिया पर हिन्दू हीरो बताया जा रहा था, असल में यह लव जिहाद का मामला नहीं था बल्कि शम्भुलाल रैंगर के खुद के उस नाबालिंग लड़की से अवैध रिश्तो का मामले का खुलासा हुआ है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital