video : पीएम् मोदी को ‘दर्द ए बनारस’ से घेरेगी कांग्रेस

नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी 2017 में होने वाले यूपी चुनाव के लिए नई रणनीति बना रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधा निशाना बनाने के लिए कांग्रेस यूपी के बनारस में ‘दर्द-ए-बनारस’ नाम का कैंपेन चलाएगी। दर्द-ए-बनारस में कांग्रेस बताएगी कि पीएम ने अपने वादे पूरे नहीं किए।

कांग्रेस की तरफ से इसमें गंगा की सफाई, जुलाहों की अच्छी स्थिति का वादा और नाविकों के लिए काम करने जैसे मुद्दे शामिल हैं। इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली से कानपुर के बीच बस यात्रा भी की थी। इस यात्रा में कांग्रेस का नारा था, ’27 साल यूपी बेहाल’। यात्रा की शुरुआत में ही शीला दीक्षित की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें बीच में ही यात्रा छोड़नी पड़ी थी।

राहुल करेंगे समाजवादी पार्टी पर वार: कांग्रेस के प्लान के हिसाब से सोनिया गांधी पीएम मोदी पर निशाना साधेंगी और राहुल गांधी 29 जुलाई को होने वाली रैली में समाजवादी पार्टी और बाकी पार्टियों की कमियां गिनवाएंगे। पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मंगलवार को लखनऊ पहुंच गए हैं।

बनारस में पार्टी ने अपनी नीति से हिसाब से कुछ वीडियो तैयार भी करवा लिए हैं और उन्हें ‘दर्द-ए-बनारस’ के स्लोगन के साथ वहां दिखाया जाना भी शुरू कर दिया गया है। सोमवार को कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर इन्हें सबसे पहले पोस्ट किया गया था।

बता दें कि बनारस मोदी का संसदीय क्षेत्र है और कांग्रेस 2 अगस्त को वहां रोड शो करने वाली है। इस रोड शो की अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।

कांग्रेस की तरफ से अजय राय को वाराणसी के कार्यक्रम का इंचार्ज बनाया गया है। वह वाराणसी के विधायक हैं। उन्होंने कहा, ‘हम लोगों को याद दिलाएंगे कि उन्होंने सिर्फ सासंद ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री भी चुना है। मोदी ने कहा था कि वह 60 महीनों में वह कर दिखाएंगे जो पिछले 60 सालों में नहीं हुआ। हम उसी बारे में सवाल पूछेंगे।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital