Video: कभी पीएम मोदी ने कहा था ‘भारत में कभी सफल नहीं हो सकता जीएसटी’
नई दिल्ली। कभी पीएम नरेंद्र मोदी जीएसटी के खिलाफ थे और उन्होंने स्वयं कहा था कि भारत में जीएसटी कभी सफल नहीं हो सकता। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और केंद्र में यूपीए की सरकार थी।
मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार देश में जीएसटी लागू करने के लिए प्रस्ताव किया तो उसका बीजेपी ने विरोध किया था। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
उन्होंने मनमोहन सरकार द्वारा देश में जीएसटी लागू करने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा था कि ‘जीएसटी का सवाल है। भारतीय जनता पार्टी और गुजरात का रवैया शुरू से ही साफ है। जीएसटी कभी सफल नहीं हो सकता।
देश में जीएसटी लागू करने का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे वे साफ़ तौर पर कहते दिख रहे हैं कि भारत में जीएसटी कभी कामयाब नहीं हो पायेगा।
Modi ji how quickly you forget your own words. Why are you rolling out GST without developing the proper infrastructure #GSTTamasha pic.twitter.com/5urSMepFN3
— INC India (@INCIndia) June 30, 2017
मोदी सरकार द्वारा 1 जुलाई से देश में जीएसटी लागू करने के बाद सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अलावा ट्विटर यूजर पूछ रहे हैं कि पीएम मोदी ने स्वयं जीएसटी का विरोध किया था तो अब इसे कैसे लागू किया है।
This is what Modi ji & the BJP really think of GST #GSTTamasha pic.twitter.com/WyXMEEwOv5
— INC India (@INCIndia) June 30, 2017
वहीँ लोगों का सवाल यह भी है कि कश्मीर में धारा 370 लागू करने का वादा करने वाली बीजेपी जम्मू कश्मीर में बीजेपी पीडीपी गठबंधन सरकार होने के बावजूद वहां जीएसटी लागू क्यों नहीं कर पा रही।