Video: अमित शाह की मौजूदगी में फिर हुई किरकिरी, दलितों के कार्यक्रम में हुआ विरोध

Video: अमित शाह की मौजूदगी में फिर हुई किरकिरी, दलितों के कार्यक्रम में हुआ विरोध

मैसूर। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में एक बार फिर पार्टी और उनकी स्वयं की उस समय किरकिरी हुई जब दलितों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह को विरोध का सामना करना पड़ा।

अमित शाह ने जैसे ही बोलना शुरू किया कि एक युवक ने खड़े होकर सवाल पूछ लिया। युवक ने पूछा कि आपके मंत्री अनंत हेगड़े संविधान बदलने की बात कहते हैं। इसके बावजूद भी हेगड़े केबिनेट में बने हुए हैं।

युवक ने अमित शाह से सीधा सवाल करते हुए कहा कि या तो अनंत हेगड़े को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाइए या फिर आप कहिये कि आप अनंत हेगड़े के संविधान बदलने की बात से सहमत हैं।

सम्भवतः यह पहली बार ही था जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से जनता के बीच बैठे किसी आम युवक ने इस तरह का तीखा सवाल किया हो। जब दलित युवक बोल रहा था इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने उस युवक से माइक छीन लिया।

इसके बाद वहां मौजूद दलितों ने अमित शाह को बोलने नहीं दिया और हो हल्ला शुरू कर दिया। कार्यक्रम में शामिल हुए दलित कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलने लगे और धीमे धीमे भीड़ कम होती चली गयी।

इसके बाद चंद लोगों की मौजूदगी में अमित शाह ने अपनी बात पूरी की। अमित शाह के चेहरे पर चिंता के भाव साफ़ दिखाई दे रहे थे। वहीँ सभा स्थल पर मौजूद बीजेपी नेता भी इधर उधर भागते नज़र आ रहे थे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कर्नाटक में बीजेपी की दो बार किरकिरी हो चुकी है। एक बार स्वयं अमित शाह की ज़ुबान फिसली तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में येदुरप्पा सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार करार दे दिया था।

वहीँ दूसरी बार अमित शाह के भाषण का ट्रांसलेशन कन्नड़ भाषा में कर रहे बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी से हुई। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे. वो देश को बर्बाद कर देंगे. आप उन्हें वोट दीजिये। ‘

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital