पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति सहित कई बड़े नेताओं ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने देश में महामारी की रोकथाम के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के तहत कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है।
वहीँ पीएम नरेंद्र मोदी के कोरोना वैक्सीन लेने के साथ ही आज से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के दूसरे फेज के पहले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीँ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चेन्नई में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली।
आज ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा “सभी योग्य लोगों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और कोरोना मुक्त ओडिशा के लिए वैक्सीन लगवाएं। लोगों को वैक्सीन पहुंचाने के लिए हेल्थ वर्कर्स और वैज्ञानिकों का आभारी हूं।”
इससे पहले आज कोरोना वैक्सीन लेने के लिए पीएम नरेंद मोदी सुबह 6:25 पर एम्स पहुंचे। उन्हें सिस्टर पी निवेदा ने भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन का शॉट दिया।
पीएम ने इसके साथ ही देशभर के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की सरहाना भी की. साथ ही आम जनता से अपील की वे वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं। पीएम नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिए जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। लोगों को संशय था कि परिणाम क्या होगा। उन्होंने लिया है तो अब लोगों का संशय दूर होगा।
खुद को वैक्सीन लगवाने को लेकर खड़के ने कहा, “मैं 70 साल से ऊपर का हूं। आपको युवाओं को वैक्सीन देनी चाहिए, जो मेरी तुलना में अभी ज्यादा जीने वाले हैं। मैं मुश्किल से 10-15 साल और जिंदा रहूंगा।”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को बहुत स्पष्ट संदेश दे दिया है। अब इससे संबंधित हर तरह का दुष्प्रचार खत्म हो जाएगा। मैं आज अपनी बुकिंग करूंगा और कल मेरी वैक्सीन लेने की योजना है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कुछ लोग जो सवाल कर रहे थे कि मोदी जी टीका कब लगवाएंगे, उन लोगों को मोदी जी ने आज जवाब दिया है। मैं आज विपक्ष के लोगों से एक अपील करूंगा, अगर कोरोना की लड़ाई में देश एक हो सकता है तो क्या हम लोग एक नहीं हो सकते।