विहिप-बजरंगदल ने ग्राम रायभासा में किया कार्यकारणी का विस्तार

विहिप-बजरंगदल ने ग्राम रायभासा में किया कार्यकारणी का विस्तार

पांढुर्ना(गुड़डू कावले)। आदिवासी अंचल के ग्राम रायभासा में जिला गौरक्षा प्रमुख रवि नारनवरे, प्रखंड संयोजक चेतन कुमार सुरजुसे के नेतृत्व में विहिप, बजरंगदल के कार्यकारणी का विस्तार किया गया।

शुक्रवार की शाम आदिवासी अंचल के ग्राम रायभासा के संयोजक आशीष चौधरी,गोविंद सलामे, सहसंयोजकअभिषेक पाटील, सह संयोजक संजू लोनारे, गौ रक्षा प्रमुख प्रदीप पांसे, महाविद्यालय प्रमुख मनोज सुरजुसे, बल उपासना प्रमुख आदि पदों पर नियुक्ति किया गया। जिसके बाद पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर फूल माला से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के लोगों में उत्साह का माहौल था। लोगों नेे क्षेत्र सेे हो अवैध गौ वंश तस्करी पर पाबंदी लगाये जाने की विहिप बजरंग दल से मांग की और क्षेत्र की अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमे बजरंग दल के प्रमुख पदाधिकारियोंं ने गोवंश के संबंध में जानकारी देंने की अपील की।

इस अवसर पर प्रमुख मंत्री मनोज बोरिवार ,नगर संयोजक राकेश घोड़े , नरेंद्र बोरिवार,दीपक देवासे,पवन चौधरी,दिवाकर धुर्वे,जितेंद्र चौधरी, न्यानेश्वर हिंग्वे,दीपक धुर्वे ,सुनील युवनाती,दिलीप पराड़कर, रविन्द्र हिंग्वे,लोकेश लोनारे, कैलाश कुमरे, भागवत उइके,गोलू कोडापे,पिंटू उइके,पंकज चौधरी,शैलेश सुरजुसे,मोरया मरकाम, न्यानेश्वर मरकाम,संजय कवदेति, मनोज धुर्वे , रोशन पांसे,शेखर सलामे,योगराज बचले, दीपक पांसे,भुनेश नगदे, मुकेश धोटे,गोलू इवनाती, रूपम सलामे,नीलेश धुर्वे,बलदीप पांसे, अश्विन कपडकर,मोरेश्वर धुर्वे,सुनील खुरे आदि सैकड़ो बजरंगी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital