दैनिक बाजार फीस वसूली कर्मचारी के साथ मारपीट, नपा अधिकारी ने थाने में की शिकायत

दैनिक बाजार फीस वसूली कर्मचारी के साथ मारपीट, नपा अधिकारी ने थाने में की शिकायत

पांढुर्ना(गुड़डू कावले)। बुधवार की शाम शहर के शुक्रवारी बाजार में रोजना की तरह दैनिक बाजार फीस वसूली करने वाले के कर्मचारी के साथ सब्जी भाजी की दुकान संचालित करने वाले व्यक्ति ने मारपीट और अभद्रता की। इस आशय की जानकारी कर्मचारी ने अपने अधिकारी दी, जिसके बाद मुख्य नपा अधिकारी आरके इवनाती ने शहर के थाने में मामले की प्राथमिकता दर्ज कराई है।

पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि नगर पालिका कर्मचारी रामकृष्ण गायकी दैनिक साप्ताहिक बाजार में लगने वाली सब्जी मार्केट में वसूली कार्य के लिए गया था। प्रतिदिन गुजरी बाजार में प्रभाकर रामा खोड़े निवासी खारी वार्ड द्वारा सब्जी की दुकान लगाई जाती है।

कर्मचारी द्वारा उन्हें दैनिक फीस की राशि मांगने पर सब्जी विक्रेता द्वारा नगर पालिका कर्मचारी को गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट की गई और बैग छीन कर रसीद बुकों को फेंक दिया। इस घटना को सब्जी बाजार में लगने वाले अन्य दुकानदारों ने भी देखा।

शिकायत में आरोपी के विरुद्ध शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट तथा गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी, राजस्व वसूली का बैग छीनने एवं शासकीय रसीद बुक के साथ छेड़छाड़ की प्राथमिकता दर्ज करने मांग की गई है। पुलिस स्टेशन में शिकायत देने समय नगर पालिका परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital