राजस्थान: बीजेपी में बगावत, वसुंधरा समर्थको ने बनाया अलग संगठन

राजस्थान: बीजेपी में बगावत, वसुंधरा समर्थको ने बनाया अलग संगठन

जयपुर ब्यूरो। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी में बगावत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के समर्थको ने अपना अलग संगठन बना बना लिया। नए संगठन का नाम वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान रखा गया है। इतना ही नहीं वसुंधरा समर्थको ने बगावती तेवर दिखाते हुए राज्य में जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्षों की नियुक्ति करना भी शुरू कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी से बगावत करने वाले नेता वसुंधरा समर्थक बताये जा रहे हैं और वे पार्टी हाईकमान द्वारा वसुंधरा की अनदेखी किये जाने से नाराज़ हैं। वसुंधरा समर्थको का कहना है कि पार्टी हाईकमान कार्यकर्ताओं की राय के हिसाब से काम नहीं कर रहा बल्कि चंद लोगों के लिए काम कर रहा है।

हालांकि बीजेपी के नेताओं का दावा है कि पार्टी के अंदर किसी तरह की कोई फूट नहीं हैं। वहीँ दूसरी तरफ प्रदेश बीजेपी के समानांतर नया संगठन खड़ा हो चूका है और राज्य में पदाधिकारियों की नियुक्ति का काम तेजी से चल रहा है।

अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी। सूत्रों की माने तो इस मुलाक़ात में सतीश पुनिया ने राजस्थान में पार्टी में वसुंधरा समर्थको की बगावत का भी ज़िक्र किया था।

सूत्रों के मुताबिक राजस्थान भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह दो फाड़ हो चुकी है। फिलहाल वसुंधरा समर्थको का गुट हावी है। जिस तरह से राज्य में बीजेपी के समानांतर संगठन का विस्तार किया जा रहा है, उसे देखकर लगता है कि इस गुटबंदी से बीजेपी विधायक भी बहुत दिनों तक अछूते नहीं रहेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital