पायलट की राह पर वसुंधरा, दिल्ली में डेरा जमाया, नड्डा और राजनाथ से मुलाकात

पायलट की राह पर वसुंधरा, दिल्ली में डेरा जमाया, नड्डा और राजनाथ से मुलाकात

नई दिल्ली। राजस्थान में कांग्रेस के अंदर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच पैदा हुई रार के बाद अब राजस्थान बीजेपी में भी घमासान के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने दिल्ली में डेरा जमा लिया है। उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। सूत्रों की माने तो वसुंधरा राजे सिंधिया प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सहित कुछ नेताओं से नाराज़ हैं।

सूत्रों की माने तो वसुंधरा राजे सिंधिया बुधवार को ही दिल्ली आ गयीं थे लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी और वे दिल्ली में बैठकर राजस्थान की राजनीति में अपने मोहरे सेट करने में व्यस्त रहीं।

सूत्रों ने कहा कि वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने समर्थक 12 विधायकों को गुजरात भेजे जाने के फैसले पर भी विरोध जताया है। इतना ही नहीं सूत्रों ने बताया कि वसुंधरा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से कहा है कि वे अपने स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेंगी।

सूत्रों ने कहा कि वसुंधरा राजे सिंधिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात में भी अपने समर्थित 12 विधायकों को बेवजह गुजरात भेजे जाने का मुद्दा उठाया। सूत्रों की माने तो वसुंधरा राजे पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी। सूत्रों ने कहा कि वसुंधरा राजे सिंधिया 13 अगस्त शाम तक दिल्ली में डेरा डाले रहेंगी, जबकि 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होना है।

सूत्रों ने कहा कि वसुंधरा की नाराज़गी प्रदेश बीजेपी नेताओं के बयानों को लेकर है। पिछले दिनों गहलोत-पायलट प्रकरण में वसुंधरा राजे सिंधिया ने ख़ामोशी धारण कर ली थी, और वसुंधरा पूर्व सीएम होने के बावजूद इन बैठकों से गायब थीं। जिसे लेकर कुछ बीजेपी नेताओं के बयान आये थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital