वरुण गांधी का सरकार पर निशाना ‘पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो…”

वरुण गांधी का सरकार पर निशाना ‘पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो…”

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर इशारो इशारो में सरकार पर निशाना साधा है। इस बार वरुण गांधी टीईटी परीक्षा रद्द होने को लेकर सवाल उठाये हैं। इतना ही नहीं वरुण गांधी ने सरकारी नौकरियां न होने का भी हवाला दिया है।

वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान??”

इससे पहले वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा रद्द होने पर ट्वीट कर कहा था कि UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार। क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार हैं, इनपर कार्यवाही कब होगी??

वहीँ एक बयान में पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि ‘प्रत्येक क्षेत्र में पहले के मुकाबले कम सरकारी नौकरियां हैं, लिहाजा युवाओं में कुंठा के भाव पैदा हो रहे हैं। पिछले दो वर्षों में सिर्फ उत्तर प्रदेश में पेपर लीक होने की वजह से 17 परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं और अभी तक इसमें शामिल किसी बड़े सिंडिकेट की पहचान नहीं की जा सकी है। युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने का भी कोई तंत्र नहीं है. इसलिए रोजगार संबंधी दिशानिर्देशों और निर्धारित समय-सारणी का पालन किया जाना आवश्यक है।’

वरुण गांधी इससे पहले भी अपनी ही सरकार पर कई बार निशाना साध चुके हैं। किसान आंदोलन का समर्थन करके वरुण गांधी ने बीजेपी की लक्ष्मण रेखा को पार किया था और उसके बाद से वे लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी काण्ड में भी अपरोक्ष रूप से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने लखीमपुर खीरी काण्ड का एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडलर से शेयर किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital