वरुण गांधी ने की जनता कर्फ्यू तोड़ने वाले DM, SP के खिलाफ कार्रवाही की मांग

वरुण गांधी ने की जनता कर्फ्यू तोड़ने वाले DM, SP के खिलाफ कार्रवाही की मांग

लखनऊ ब्यूरो। रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान शाम को पांच बजे सड़क पर जुलुस की शक्ल में उतरी भीड़ को नेतृत्व देने वाले पीलीभीत के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाही की मांग उठ रही है।

गौरतलब है कि पीलीभीत में शाम पांच बजे सड़क पर जुलुस की शक्ल में थाली पीटने वाले लोगों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हुए थे। इसमें जिलाधिकारी घंटा बजा रहे थे, वहीँ एसएसपी शंख बजा रहे थे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता कर्फ्यू के उल्लंघन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान अधिक तादाद में लोगों के जमा होने पर पाबंदी है। इसके बावजूद खुद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सड़क पर उतरकर भीड़ के साथ जुलुस निकाल रहे हैं।

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने भी सड़क पर थाली पीटने वालो की भीड़ को नेतृत्व देने पर जिलाधिकारी और एसएसपी के खिलाफ कार्रवाही किये जाने की मांग की है।

https://twitter.com/varungandhi80/status/1241981965932171264

वरुण गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘पीलीभीत के एसपी और डीएम का आचरण घिनौना और गैरजिम्मेदार है। पीएम की सलाह के अनुसार इन शर्तों को परिपक्व आचरण की जरूरत है। जिन लोगों ने वें का उल्लंघन किया उनके खिलाफ कार्रवाई का आग्रह करें।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital