बीजेपी को झटका, हरक सिंह रावत का इस्तीफा, कांग्रेस में करेंगे वापसी !
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। अब केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने केबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और वे किसी भी वक़्त कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
हरक सिंह रावत 2016 में कोंग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। सूत्रों की माने तो उत्तराखंड में बीजेपी ने तीन मुख्यमंत्री बदले लेकिन हरक सिंह रावत को किनारे रखा गया। इसके बाद हरक सिंह रावत और बीजेपी हाईकमान के बीच लखमन रेखा खिंच गई है।
सूत्रों की माने तो शुक्रवार को हरक सिंह रावत केबिनेट की बैठक को बीच में ही छोड़कर आ गए थे और कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के मुद्दे को लटकाने का आरोप लगाते हुए सरकार से इस्तीफा दिया।
हरक सिंह रावत 2016 में कांग्रेस छोड़कर गए थे। उस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को लेकर जो आरोप लगाए थे, उस पर वे अफ़सोस जता चुके हैं और पार्टी नेतृत्व को लेकर स्वयं द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बता चुके हैं। इसलिए माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत का अगला ठिकाना कांग्रेस ही होगा।
हालांकि हरक सिंह रावत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को लेकर कहा जाता है कि दोनों के बीच काफी गहरी खाई है और अच्छी ट्यूनिंग नहीं है लेकिन हरक सिंह रावत हाल ही में कह चुके हैं कि वे 2021 में सिर्फ प्रचार करेंगे चुनाव नहीं लड़ेंगे। फ़िलहाल देखना है कि कांग्रेस में वापसी को लेकर हरक सिंह रावत अपने पत्ते कब खोलते हैं।