दिल्ली में डॉक्टर को कोरोना की पुष्टि, कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1466

दिल्ली में डॉक्टर को कोरोना की पुष्टि, कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1466

नई दिल्ली। कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप से अब तक कई डॉक्टर भी संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित दिल्‍ली स्‍टेट कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अस्पताल बंद कर दिया गया है और सेनेटाइज की प्रक्रिया की जा रही है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की एक महिला डॉक्टर पॉजिटिव मिली है। वह अपने भाई के घर गई थी, जो यूनाइटेड किंगडम से लौटा था। फिलहाल, कैंसर इंस्टीट्यूट को आज के लिए बंद कर दिया गया है और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

वहीँ देशभर में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1637 हो गई है और कोरोना संक्रमण से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के अलग अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 240 की बढ़त हुई है। कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1637 हो गई है। इसमें 1466 लोगों को अभी संक्रमण है, 133 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेटिड लोग हैं और 38 मौतें शामिल हैं।

बुधवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 20 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 86 हो गई है. राज्य में बढ़ते आंकड़ों के बीच सबसे चिंताजनक है, राज्य में बच्चों के बीच बढ़ता कोरोना का संक्रमण होना।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज ही कोरोना से संक्रमित 25 साल के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीआरडी अस्पताल में 25 साल का युवक भर्ती था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. KGMU की जांच रिपोर्ट में ये युवक कोरोना से संक्रमित था।

वहीँ नोएडा में दो और 2 पॉजिटिव केस मिले हैं और अब कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 41 हो गई है। बिहार में कोरोना का एक और मरीज मिला, कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।

महाराष्ट्र के मुंबई में 16, पुणे में 2 नए केस मिले हैं, महाराष्ट्र में कुल संख्या 320 तक पहुंच गई है। हरियाणा के सिरसा व फरीदाबाद में 2-2 पॉजिटिव केस मिले हैं, हरियाणा में कुल संख्या 29 हो गई है। वहीँ बंगाल में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 27 हो गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital