उत्तर प्रदेश : पुलिस ने मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में कोर्ट में पेश किया

उत्तर प्रदेश : पुलिस ने मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में कोर्ट में पेश किया

मऊ: उत्तर प्रदेश में चर्चित रहे बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट ने उन्हें सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था। एमपी एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी की गुरुवार को पेशी होगी। कोर्ट ने उन्हें 15 सितंबर को पेश करने का आदेश दिया था। उन पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत केस दर्ज है। इस केस में आरोप तय करने की सुनवाई के लिए 15 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई थी। फर्जी हथियार मामले में मुख्तार अंसारी समेत चार लोगों पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मऊ के दक्षिण टोला थाने में केस दर्ज किया गया था। अभी मुख्तार बांदा जेल में बंद हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital