उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: पहले चरण में आज होगा 58 सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: पहले चरण में आज होगा 58 सीटों पर मतदान

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने सभी आवश्यक इंतजाम किये हैं और संवेदनशील इलाको में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पहले चरण में जिन जिलों की विधानसभाओं में मतदान होगा उनमे शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबादा, नोएडा यानी गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, आगरा और हापुड़ शामिल है।

जिन 58 सीटों पर आज मतदान होगा उनमे पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि एसपी-बीएसपी के हिस्से में 2-2 और आरएलडी के हिस्से में एक सीट आईं थी और बाद में आरएलडी के एकमात्र विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गये थे।

आज हो रहे मतदान वाली 58 सीटों में बीजेपी के कब्ज़े वाली 20 सीटें बेहद अहम हैं। इनमे से 9 सीटों पर योगी सरकार के मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पहले चरण के चुनाव में कई सीटों पर लोगों की निगाहें लगी हुई हैं। जिन सीटों पर निगाहें टिकी हैं उनमे बागपत, मुज़फ्फरनगर, हस्तिनापुर, मेरठ, थाना भवन, गाज़ियाबाद, लोनी, नोएडा, जेवर, मथुरा, कैराना, आगरा ग्रामीण, अतरौली, छाता, सरधना, कोल, खैर, बरोली, स्याना, हापुड़ की सीटें शामिल हैं।

नोएडा सीट पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें 2017 के विधानसभा चुनाव में 2.54 लाख मत में से 1.62 लाख मत मिले थे लेकिन इस चुनाव में उन्हें समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी, कांग्रेस उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक से बड़ी टक्कर मिल रही है।

इसके अलावा कैराना को भी हॉट सीट बताया जा रहा है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन जेल से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला पूर्व सांसद हुकुम स‍िंंह की बेटी मृगांका स‍िंंह से होगा।

सरधना सीट पर बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक संगीत सोम एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार उनकी राहें थोड़ी मुश्किल दिख रही हैं। उनका मुकाबला सपा गठबंधन के उम्मीदवार अतुल प्रधान से होगा।

वहीँ मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने जहां मौजूदा विधायक दिनेश खटीक पर दांव लगाया है, बताया जाता है कि उन्हें सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम से कड़ी टक्कर मिल रही है।

इसके अलावा पिछले विधानसभा चुनाव में अलीगढ़ जनपद की सभी सीटें जीतने वाली बीजेपी को जनपद की सभी सीटों पर कड़ी टक्कर मिल रही है। यहां तक कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह के गृह क्षेत्र अतरौली सीट पर भी उनके पोते संदीप सिंह त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे हैं। इस सीट पर सपा गठबंधन के उम्मीदवार वीरेश यादव से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होना है। पहले चरण के चुनाव के लिए आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान के साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। मतगणना 10 मार्च को होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital