उत्तर प्रदेश: दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर 62% मतदान
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर करीब 62 फीसदी मतदान की खबर है। इसके साथ ही दूसरे चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।
इस बार मतदान पिछले विधानसभा चुनाव से करीब 3 प्रतिशत कम हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 55 में से 38 सीटें जीती थीं, वहीँ समाजवादी पार्टी ने 16 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। पहले चरण के चुनाव में भी पिछले चुनाव से कम मतदान हुआ था।
जिन 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ उनमे सहारनपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल और रामपुर शामिल हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है।
दूसरे चरण में जिन विधानसभा की जिन 55 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ, उनमे से 40 सीटों पर 30 से 55 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। माना जाता है कि करीब 40 सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं।
कहां कितना मतदान:
दूसरे चरण में सर्वाधिक मतदान अमरोहा में 69.66 फीसदी हुआ जबकि सबसे कम 56.88 प्रतिशत मतदान संभल में होने की खबर है।
अमरोहा- 69.66%
बरेली- 59.24%
बदायूं- 57.99%
बिजनौर- 62.85%
मुरादाबाद- 64.75%
रामपुर- 63.97%
सहारनपुर- 68.56%
संभल- 56.88%
शाहजहांपुर- 58.13%
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। पहले चरण में 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर,वहीँ दूसरे चरण में आज 55 सीटों पर मतदान का काम पूरा गया है। मतगणना 10 मार्च को होगी।
आज़म खान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता:
इससे पहले रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से उम्मीदवार और पूर्व केबिनेट मंत्री आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज़म ख़ान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है। अगर किसी को ये लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है तो यह भाजपा की गलतफहमी है। 10 मार्च को भाजपा शायद इसकी प्रतिक्रिया देखेगी।
गौरतलब है कि आज़म खान को तीन मामलो में ज़मानत न मिल पाने के कारण उन्हें जेल से ही अपना नामांकन करना पड़ा था। इतना ही नहीं आज़म खान की अनुपस्थिति में उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म और उनकी पत्नी रामपुर सदर विधानसभा सीट पर चुनाव का काम संभाला। इस सीट पर सपा नेता आज़म खान उम्मीदवार हैं।