परेशान दिख रहे ट्रंप, वोटों की गिनती पूरी होने से पहले ही कर दिया जीत का झूठा दावा
नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद मतगणना का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। इस बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जीत का दावा करते हुए मतगणना में हेरफेर होने की आशंका जताई है।
इतना ही नहीं व्हाइट हॉउस से अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि अब वोटिंग बंद हो जानी चाहिए, इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वोटिंग जारी रखकर मतगणना में बड़े पैमाने पर धांधली करने की कोशिश की जा रही है।
वहीँ दूसरी तरफ डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्रंप के जीत के दावों पर कहा कि अभी पूरे परिणाम आने तक इंतजार करें। बाइडेन ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्हें अपनी जीत में कोई संदेह नहीं है।
इस बीच ट्रंप ने मतगणना रोकने के लिए सुप्रीमकोर्ट का रुख किया है। डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडेन की लीगल टीम का कहना है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप नतीजों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाते हैं, तो उनकी टीम तैयार हैं। हम हर मोर्चे पर लड़ाई के लिए तैयार हैं। डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि वोटिंग नहीं रोक जाएगी। यह तब तक जारी रहेगी जब तक हर वोट की गितनी नहीं हो जाती।
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन ने कई राज्यों में जीत हासिल कर ली है। स्विंग स्टेट्स में वोटों की गिनती जारी है। इनमें, एरिजोना, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन और जॉर्जिया शामिल हैं।
वहीँ जानकारों का कहना है कि ट्रंप के रुख में झल्लाहट है। जो आने वाले खतरे का संकेत है। शायद ट्रंप ऊपरी तौर पर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, उनके दावे में विश्वास की कमी साफ़ दिख रही है।
जानकारों के मुताबिक ट्रंप वोटों की गिनती रुकवाने की बात उस समय कर रहे हैं जब उनके पास इसका कोई क़ानूनी प्रावधान नहीं है। चूंकि इस बार बड़े पैमाने पर वोटिंग हुई है इसलिए वोटों की गिनती पूरी होने में कई दिन लग सकते हैं।
इस साल चूंकि ईमेल से की जाने वाली वोटिंग की संख्या भी बहुत अधिक है इसलिए गिनती में ज़्यादा समय लग रहा है। दोनों दलों के वकीलों को यह लग रहा है कि ट्रम्प का चुनावी कैंपेन या उनके सहयोगी रिपब्लिकन नेता सुप्रीम कोर्ट में जाकर पेंसेल्वानिया हाई कोर्ट के फ़ैसले पर स्टे ले सकते हैं।
जानकारों का कहना है कि ट्रंप के सुप्रीमकोर्ट जाने की स्थति में चुनाव परिणाम आने में देरी हो सकती है। वहीँ जानकारों ने यह भी कहा कि ट्रंप जानबूझकर सुप्रीमकोर्ट का अड़ंगा डालकर परिणाम लेट कर रहे हैं।
खबर लिखे जाने तक फॉक्स न्यूज़ के मुताबिक डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन अपने प्रतिद्वंदी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाये हुए हैं। जो बाइडेन को 238 इलेक्ट्रॉल हासिल हुए हैं वहीँ डोनाल्ड ट्रंप को 213 इलेक्ट्रॉल हासिल हुए हैं।