ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ को फंडिंग रोकने की धमकी दी, चीन का पक्ष लेने का लगाया आरोप

ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ को फंडिंग रोकने की धमकी दी, चीन का पक्ष लेने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब डब्ल्यूएचओ (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन) पर चीन का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए फंडिंग रोकने की धमकी दी है। गौरतलब है कि जेनेवा मुख्यालय वाला डब्ल्यूएचओ अमेरिका से बड़ी फंडिंग प्राप्त करता है।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हम डब्ल्यूएचओ पर किसी तरह का खर्च रोकने का कदम उठा सकते हैं। यह बड़ा और मजबूत कदम होगा। हम देखेंगे कि इसका क्या असर होता है। अगर डब्ल्यूएचओ अच्छा काम करता है तो ठीक है। लेकिन उसका हर फैसला गलत हो रहा है। यह अच्छी बात नहीं है।

ट्रंप ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को हमारी ओर से सबसे ज्यादा फंडिंग की जाती है। हम उसे 5.8 करोड़ डॉलर से ज्यादा वित्तीय मदद देते हैं। यह रकम भी बहुत बड़ी नहीं हैं। हमने पिछले कई वर्षों में काफी पैसा दिया है। कई कार्यक्रमों के लिए भी फंडिंग की है। अगर वह काम करता है तो अच्छी बात है।

ट्रंप ने कहा कि हम इस पर गौर करेंगे। डब्ल्यूएचओ ने गलतियां की है। वे समय पर फैसले लेने में विफल रहे और मौका चूक गए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें कोरोना वायरस के विकराल रूप में फैलने से पहले इसकी जानकारी होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उन्हें जानकारी हो गई हो। हम हर पहलू पर गहराई से विचार करेंगे। तब तक के लिए हम उसकी फंडिंग पर रोक लगा रहे हैं।

एक ही दिन में 1900 लोगों की मौत से थर्राया अमेरिका:

वहीँ कोरोना संक्रमण से जूझ रहे अमेरिका में सिर्फ एक दिन में 1900 लोगों की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या वहां 12,700 तक पहुंच गई है। जबकि वहां संक्रमित मरीजों की संख्या चार लाख के पार निकल गई है। वहां कुल 400,412 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

दूसरी ओर, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 14,31,706 तक पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 82,080 तक पहुंच गया है। कोरोना केसों का रिकार्ड करने वाली वेबसाइट वर्ल्डमीटर के अनुसार भारतीय समय से अनुसार सुबह आठ बजे तक दुनिया भर में अभी भी 10,47,476 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 999,582 लोगों पर संक्रमण का असर कम है जबकि 47,895 लोगों की हालत खराब है। अब तक इससे 302,150 लोग ठीक हो चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital