चुनाव से पहले ट्रंप की लोकप्रियता घटकर 31% पर पहुंची

चुनाव से पहले ट्रंप की लोकप्रियता घटकर 31% पर पहुंची

वाशिंगटन। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता में गिरावट जारी है। नतीजतन ट्रंप की लोकप्रियता घटकर 31% तक पहुंच गई है।

एसोशिएटेड प्रेस ने सोमवार को अपने एक सर्वे के परिणाम प्रकाशित किए हैं इसमें सामने आया है कि कोरोना महामारी का बहुत अधिक फैलाव, इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि, आर्थिक मंदी, बढ़ती हुई बेरोज़गारी और नस्लवादी भेदभाव जैसे मुद्दे पर अमेरिका के लोग ट्रंप से बेहद नाराज़ हैं।

सर्वेक्षण में अमेरिका के 69 प्रतिशत लोगों कोरोना के फैलाव को रोकने में ट्रंप प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाहियों से अप्रसन्न हैं। बता दें कि अमेरिका में 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन से होना है।

पब्लिक की ट्रंप से नाराज़गी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में चार दिवसीय जीओपी सम्मेलन में सम्मेलन में भाषण देने के लिए ट्रंप का नाम शामिल नहीं किया गया था इसके बावजूद सम्मेलन के पहले दिन में कई सार्वजनिक प्रदर्शन हुए। जबकि शाम के कार्यक्रमों को सावधानीपूर्वक आयोजित किया गया था जिसमें ट्रंप नहीं थे।

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति और माइक पेंस को भी उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के लिए नामित किया गया है। वहीँ डेमोक्रेट्स की तरफ से जो बिडेन को राष्ट्रपति और कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामित किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital