राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोरोना वैक्सीन चाहते हैं ट्रंप, एक्सपर्ट ने नकारा

राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोरोना वैक्सीन चाहते हैं ट्रंप, एक्सपर्ट ने नकारा

वाशिंगटन। अमेरिका में 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं। राष्ट्रपति पद के चुनाव को मीडिया सर्वेक्षण में लगातार पिछड़ रहे ट्रंप चाहते थे कि किसी भी तरह कोरोना वैक्सीन अक्टूबर तक अमेरिका में लांच हो जाए, जिससे कोरोना प्रबंधन पर नाराज़ लोगों को मनाया जा सके लेकिन फिलहाल विशेषज्ञों ने अक्टूबर तक अमेरिका में कोरोना वैक्सीन लांच होने की संभावनाओं को ख़ारिज कर ट्रंप की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

अमेरिका के वरिष्ठ कोरोना विशेषज्ञ और व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फ़ोर्स के सदस्य डॉक्टर एंथनी फॉसी ने अक्टूबर तक कोरोना वैक्सीन आने की संभावनाओं को ख़ारिज कर दिया है।

फॉसी ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि ज़्यादातर लोग मानते हैं कि नवंबर-दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन आ जाएगी। फॉसी से जब पूछा गया कि कितनी जल्दी दुनिया को कोविड19 की वैक्सीन मिल सकती है तो उन्होंने कहा कि इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर तक वैक्सीन आ जाएगी लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होने जा रहा है।

राष्ट्रपति चुनाव से पहले वैक्सीन के लिए दबाव:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप चुनाव से पहले कोरोना वैक्सीन लांच करने के लिए दबाव बना रहे हैं। सेंटर्स फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेशन ने 50 राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों से 1 नवंबर तक वैक्सीन के वितरण के लिए तैयार रहने को कहा है। अमेरिका के संघीय रिज़र्व के मुताबिक़, अगस्त तक देश में कारोबारी गतिविधियां बढ़ी हैं और रोज़गार की स्थिति में भी सुधार हुआ है। मगर देश की आर्थिक प्रगति की रफ़्तार अभी भी मंद बनी हुई है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित किए जा रहे कोरोना वायरस के टीके का ट्रायल तीसरे और अंतिम चरण में पहुंच चुका है और फिलहाल इसकेअनुमोदन(अप्रूवल) के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, ट्रंप सरकार ने स्टेट गवर्नरों से दवा थोक व्यापारी की सहायक कंपनियों द्वारा उपयोग के लिए वितरण स्थलों के परमिट के लिए मार्ग को हटाने का आग्रह किया है।

WHO ने कही अगले साल तक की बात:

वहीँ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वैक्सीन के बारे में नया बयान जारी किया है और उसका कहना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन अगले साल के मध्य तक नहीं बनेगी। डब्ल्यू.एच.ओ. के प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने कहा कि जितनी भी दवा कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं, उनमें से कोई भी अभी तक कम से कम 50 प्रतिशत के स्तर पर खरी नहीं उतरी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital