भारत-चीन विवाद में कूदे ट्रंप, सीमा विवाद सुलझाने में मध्यस्थता की पेशकश

भारत-चीन विवाद में कूदे ट्रंप, सीमा विवाद सुलझाने में मध्यस्थता की पेशकश

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पैदा हुए ताजा विवाद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ‘हमने चीन और भारत दोनों से कहा है कि अमेरिका दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता करना चाहता है और इसके लिए तैयार है।’

इससे पहले बुधवार को चीन ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति स्थाई और नियंत्रण में है। जिसके कुछ घंटे बाद भारत में चीन के राजदूत सन विडोंग ने कन्फेडरेशन ऑफ यंग लीडर्स मीट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और चीन के रिश्ते को और मजबूत करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मतभेद को रिश्तों पर हावी नहीं होने देना चाहिए। इन मतभेदों को बातचीत के जरिए दूर किया जाना चाहिए। चीनी राजदूत विडोंग ने आगे कहा कि चीन और भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे के लिए खतरा नहीं है। इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बड़ा बयान देते हुए अपनी सेनाओं को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा था।

बीजिंग में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि सीमा से जुड़े मुद्दों पर चीन की स्थिति स्पष्ट और सुसंगत है। आगे उन्होंने कहा, “हम दोनों नेताओं द्वारा की गई महत्वपूर्ण सहमति का पालन कर रहे हैं और दोनों देशों के बीच हुए समझौते को सख्ती से लागू कर रहे हैं।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital