कोरोना: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संक्रामक रोग राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की

वाशिंगटन। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रीय आपाकाल का एलान किया है। जैसे के कयास लगाए जा रहे थे डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिका में संक्रामक रोग राष्ट्रीय आपातकाल का एलान किया।
राष्ट्रीय आपातकाल के एलान के बाद अब अमेरिका के लिए इस बीमारी से लड़ने को संघीय मदद के तौर पर करीब 50 अरब डॉलर की वित्तीय मदद उपलब्ध कराने का रास्ता खुल गया है। इससे पहले राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 2000 में वेस्ट नीले वायरस से निपटने के लिए ऐसा आपातकाल घोषित किया था।
रोज गार्डन न्यूज कांफ्रेंस में आपातकाल की घोषणा करते हुए ट्रंप ने हर राज्य से अपील की कि वह इस बीमारी से लड़ने के लिए अपने यहां आपातकालीन केंद्रों की स्थापना करें। ट्रम्प के लिए 1988 के कानून के तहत संक्रामक रोग आपातकाल घोषित करने का दबाव बढ़ रहा था।
यह कानून संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (फेमा) को राज्य सरकारों को आपदा निधि उपलब्ध कराने और सहायता टीमों को तैनात करने की अनुमति देता है। यह बेहद कम उपयोग की जाने वाली शक्ति है।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर बेहद हल्की टिप्पणी की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मज़ाक करते हुए कहा था कि, “यह सब कुछ नहीं है बल्कि मुझे बदनान करने के लिए डेमोक्रेट्स ने एक साज़िश रची है।”
उन्होंने कहा था कि इससे पहले जब अमेरिका में इन्फ़्लुएंज़ा फैला था तो 37 हज़ार मौतें हुईं थीं, तो उसके मुक़ाबले में कोरोना वायरस कुछ नहीं है। अब जब दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचना शुरू हो गया है तो अमेरिकी राष्ट्रपति का रवैये में बदलाव आया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस की चपेट में अब तक दुनिया के 127 देश आ चुके है। इटली में एक दिन में 189 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1016 से बढ़ गयी है। दक्षिणी कोरिया में 67, स्पेन में 86, अमरीका में 41, जापान में 19, ब्रिटेन में 10 भारत में 02 और अफ़ग़ानिस्तान में 1 व्यक्ति की इस ख़तरनाक वायरस से जान जा चुकी हैं।