24 घंटे के अंदर ईराक पर अमेरिका का दूसरा हमला

24 घंटे के अंदर ईराक पर अमेरिका का दूसरा हमला

नई दिल्ली। अमेरिका ने 24 घंटे के अंदर ही ईराक पर एक और हमला बोला है। इस ड्रोन हमले में स्वयंसेवी बलो के 06 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मीडिया खबरों के मुताबिक मारे गए 06 लोग मेडिकल टीम का हिस्सा थे।

ईराक़ के स्वयं सेवी बलों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमरीका के ताज़ा हमले में उसका कोई भी कमान्डर मारा नहीं गया। बयान में कहा गया है कि अमरीका ने स्वयं सेवी बलों की एक मेडिकल टीम के कारवां को निशाना बनाया। उक्त कारवां में स्वयं सेवी बलों का कोई भी कमान्डर शामिल नहीं था।

स्काई न्यूज़ के अनुसार अमरीका ने अत्ताजी के क्षेत्र में इराक़ के स्वयं सेवी बलों के कारवां को निशाना बनाया है। हमले में स्वयं सेवी बलों के कम से कम छह सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की सूचना है। अलहदस टेलीवीजन के अनुसार अमरीका ने यह हमला भी ड्रोन द्वारा किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान ईराक़ में अमरीका का यह दूसरा आतंकी हमला है।

इससे पहले अमेरिका के सैनिक हेलीकाप्टर ने शुक्रवार की सुबह इराक़ की राजधानी बग़दाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के कारवां पर राकेट से हमला किया। इस हमले में ईरान की कमांडर जनरल कासिम सुलैमानी और अबू मेहदी अलमोहन्दिस और हश्दुश्शाबी के कई जवान मारे गए।

ईराक़ के उप संसद सभापति हसन अलकाबी ने संसद की अपातकालीन बैठक की मांग की है ताकि ईराक़ से अमरीकी सैनिकों को बाहर निकालने पर चर्चा हो सके। उन्होंने कहा है कि ईराक़ में अमरीकी साम्राज्य पर अंकुश लगाने का समय आ गया है। अलक़ाबी ने कहा कि शनिवार को संसद की बैठक में ईराक़ में अमरीका पर अंकुश लगाए जाने पर चर्चा होगी।

इससे पहले ईराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी ने शुक्रवार को संसद की अपात बैठक बुलाई ताकि ईराक़ में अमरीका की सैन्य उपस्थिति पर चर्चा की जाए। कहा जा रहा है कि ईराक़ संसद की अपातकालीन बैठक में ईराक़ से अमरीकी सैनिकों के निष्कासन और ईराक़ व अमरीका के मध्य सुरक्षा समझौते को निरस्त किये जाने पर चर्चा होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital