अमेरिकी टीम को वुहान में एंट्री देने के ट्रंप के प्रस्ताव को चीन ने किया ख़ारिज

नई दिल्ली। चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस अपील को ख़ारिज कर दिया है जिसमे उन्होंने चीन से अमेरिकी टीम को वुहान में एंट्री देने के लिए कहा था।
अनेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से कहा था कि अमेरिका जनाना चाहता है कि वुहान में क्या हुआ था। एक प्रेस कांफ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका जानना चाहता है कि क्या वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से घातक वायरस निकल आया था।
डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना संक्रमण को प्लेग बताते हुए कहा कि हमने उनसे (चीनी) बहुत समय पहले बात की थी कि हम वुहान के अंदर जाना चाहते हैं। हम जानना चाहते हैं कि आखिर वुहान में क्या हुआ था और वायरस कैसे फैला।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अपील को खारिज करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि वायरस पूरी मानव जाति का दुश्मन है। मीडिया ब्रीफिंग में गेंग शुआंग ने कहा कि यह वायरस दुनिया के किसी भी हिस्से में पैदा हो सकता है।
उन्होंने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि दूसरे देशों की तरह चीन भी इस वायरस का पीड़ित है। चीन इसका पीड़ित है न कि अपराधी है। हम वायरस को फैलाने का काम थोड़े ही कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दिसंबर में चीन के वुहान इलाके में कोरोना संक्रमण से मौतों की खबर सामने आयी थी। इसके बाद यह संक्रमण कई देशो में फ़ैल गया। चीन और इटली के बाद कोरोना का सबसे बड़ा शिकार अमेरिका बना है और अमेरिका में कोरोना संक्रमण से अब तक 41 हज़ार से अधिक मौत हो चुकी हैं।
कोरोना संक्रमण के खुलासे के बाद अमेरिका ने चीन पर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं अमेरिका ने चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की बात भी कही थी।