तानाशाही कर रहे मोदी-योगी, अल्पसंखयकों-दलितों के लिए है UPSSF: अर्चना सिंह

तानाशाही कर रहे मोदी-योगी, अल्पसंखयकों-दलितों के लिए है UPSSF: अर्चना सिंह

नई दिल्ली। भारत प्रभात पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि जब सारी दुनियां कोरोना महामारी से जूझ रही है और भारत में कोरोना की वजह से अब तक 80 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ चीन देश की सीमा के अंदर बड़े भाग पर कब्ज़ा कर के बैठा है। नौजवान नौकरियों के लिए भटक रहे हैं, किसान बदहाली के कगार पर हैं। पुलिस उनकी लाठियों से पिटाई कर रही है।

अर्चना सिंह ने कहा कि बीस करोड़ लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं, हर तरह के कारोबार/धंधे बंद पड़े हैं, सुरक्षा, कानून व्यवस्था का कहीं नाम-ओ-निशान नहीं है, अपराध चरम पर हैं, ऐसे खतरनाक समय में जबकि मोदी की सरकार हर तरह से असफल हो चुकी है। केंद्र व् राज्यों की बीजेपी सरकारें आम जन का दमन करने पर उतर आयी हैं।

सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रही जनता:

भारत प्रभात पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि देश में पिछले 6 वर्षों से अराजकता का माहौल है। देश का व्यापारी आज मंदी की वजह से बर्बाद हो गया है। मोदी की सरकार की जनविरोधी नीतियों का नुक्सान आज पूरा देश भुगत रहा है। नोटबंदी, GST से तबाह अर्थव्यवस्था आज ऐतिहासिक गिरावट के साथ -23 फीसद पर है।

दलितों-अल्पसंख्यकों के दमन के लिए बनाया जा रहा यूपीएसएसएफ:

राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि मोदी की सरकार और प्रदेशों की बीजेपी सरकारें अल्पसंखयकों, दलितों, पिछड़ों, ग़रीबों, किसानों, छात्रों, महिलों पर अत्याचार कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में यूपीएसएसएफ़ नाम से जो पुलिस को बेलगाम बनाया जा रहा है। यह मुख्यतः अल्पसंखयकों, दलितों व् सरकार के विरोधियों के खिलाफ प्रयोग में ला कर उन्हें कुचलने, दबाने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। अर्चना सिंह ने कहा कि भारत प्रभात पार्टी मोदी-योगी की तानाशाही पर खामोश नहीं बैठेगी।

अर्चना सिंह ने कहा कि दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस पीएमओ के निर्देशों पर मुसलिम समुदाय व् अन्य सामाजिक कार्यकर्तों को फंसा रही है, उन्होंने कहाकि उमर ख़ालिद एक देश प्रेमी नागरिक है जिसे झूठे आरोपों के ज़रिये दिल्ली पुलिस ने फंसाया है।

उन्होंने कहा कि भारत प्रभात पार्टी अपने देश के नागरिकों का जीवन बर्बाद नहीं करने देगी, साथ ही उमर ख़ालिद समेत सभी अन्य को हर संभव कानूनी सहायत उपलब्ध कराएगी। उनकी लड़ाई लड़ेगी वो अदालत में लड़ना पड़े या सड़कों पर।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाये जा रहे नए सिक्योरिटी फ़ोर्स को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यूपीएसएसएफ़ में एडीजी स्तर के आईपीएस अधिकारी को इस बल का मुखिया नियुक्त किया जाएगा। अधिसूचना में कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों में बल को बिना वारेंट के तलाशी लेने और गिरफ़्तारी करने का भी अधिकार दिया गया है।

भारत प्रभात पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि वे भविष्य में होने वाले सभी चुनावो में बीजेपी के खिलाफ वोट करें और तानाशाहों को बाहर का रास्ता दिखाएँ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital