Upcoming Phones 2024: iPhone 16 गैलेक्सी s24 तक लॉन्च होंगे यह सभी जबरदस्त फोंस

Upcoming Phones 2024: iPhone 16 गैलेक्सी s24 तक लॉन्च होंगे यह सभी जबरदस्त फोंस

Upcoming Phones 2024:

इस साल 2024 में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं आईफोन 16 सीरीज से लेकर pixel 9 सीरीज तक तमाम ब्रांड अपने फ्लैगशिप डिवाइस हर साल की तरह ही इस साल भी लॉन्च करेंगे जनवरी में ही वो वनप्लस और सैमसंग के फ्लैगशिप हैंडसेट लांच होने वाले हैं आईए जानते हैं इन फोंस की खास बातें।

नए साल में के स्मार्टफोंस लॉन्च होंगे लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में फ्लैगशिप फोंस होंगे। एप्पल सैमसंग गूगल और दूसरे ब्रांड के फोन हमें पूरे साल देखने को मिलेंगे जनवरी में ही oneplus और Samsung के फ्लैगशिप फोंस लॉन्च होंगे जहां वनप्लस के 12 सीरीज लॉन्च होगी।

वही 17 जनवरी को सैमसंग अपनी गैलेक्सी s24 सीरीज को लांच करेगा इसके बाद हमें साल के दूसरी तिमाही के अंत में सैमसंग के फोल्डिंग फोंस देखने को मिलेंगे
सितंबर महीने में एप्पल आईफोन 16 सीरीज और अक्टूबर में गूगल पिक्सल 9 सीरीज लॉन्च हो सकती है

इस साल के फ्लैगशिप फोंस में हमें बहुत ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस के साथ AI की एडिशनल पावर देखने को मिलेगी तमाम ब्रांड AI का फीचर जोड़ सकते हैं चलिए जानते हैं साल 2024 में लांच होने वाले कुछ फ्लैगशिप फोंस की डिटेल्स।

iPhone 16 series-

उम्मीद है कि Apple इस बार भी कर आईफोन लॉन्च करेगी जिसमें दो standard version और दो pro version के होंगे कंपनी हर साल सितंबर में अपने फोन लॉन्च करती है तो इस साल भी संभवत ऐसा ही हो इस सीरीज को कंपनी A18 Pro processor के साथ लांच कर सकती है इसके अलावा कंपनी बेहतर टेलिफोटो कैमरा दे सकती है हार्डवेयर के मामले में यह फोन आईफोन 15 सीरीज से थोड़ा ही अपग्रेड होंगे लेकिन ब्रांड AI फीचर दे सकता है

Samsung galaxy s24 series-

सैमसंग की ए सीरीज जनवरी में ही लॉन्च हो रही है इस सीरीज में तीन फोंस s24 s24 प्लस और s24 अल्ट्रा होंगे कंपनी में पिछले साल नवंबर में गैलेक्सी AI का ऐलान किया था उम्मीद है कि इन फोंस में ही AI बड़ी भूमिका निभाएगा इसके अलावा कंपनी कैमरा प्रोसेसर को भी अपग्रेड करेगी।

Google pixel 9 series-

इन फोंस को कंपनी अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है यह गूगल के नए प्रॉडक्ट्स होंगे जिसमें हमें आई का नया रूप देखने को मिल सकता है कंपनी ने पिक्सल 8 सीरीज में ही AI के फीचर को इंट्रोड्यूस किया है उम्मीद है कि पिक्सल 9 सीरीज में हमें और भी बेहतर फीचर देखने को मिलेंगे।

 

Oneplus 12-

वनप्लस इस हैंडसेट को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया है हालांकि ग्लोबल मार्केट में और भारत में फोन 23 जनवरी को रिलीज हो रहा है इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर 64 मेगापिक्सल का telephoto कैमरा लेंस 50 वाट की वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं

Xiaomi 14 series-

शाओमी ने अपने फ्लैगशिप को पिछले साल अक्टूबर के अंत में लॉन्च किया था यह पहली कंपनी थी जिसे स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ फोन लॉन्च किया था हालांकि यह फोन अभी मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है इसमें 3000 Nits की पिक ब्राइटनेस वाली स्क्रीन 120 वाट की चार्जिंग और ब्रांड का नया हाइपर OS मिलता है

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital