उ०प्र०ग्राम पंचायत राज्य सफाई कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी गठित

उ०प्र०ग्राम पंचायत राज्य सफाई कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी गठित

अमेठी(राम मिश्रा): जिले के शाहगढ़ ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज्य सफाई कर्मचारी संघ, अमेठी की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता राम अंजोर ने की।

बैठक में प्रदेश के दिशा निदेश के अनुसार अनुमोदन के आधार पर जिला कार्य कारिणी गठित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से राम अंजोर को जिलाध्यक्ष, गंगाराम सरोज जिला कोषाध्यक्ष और गंगाराम सरोज को जिला मंत्री नियुक्त किया गया।

वही सुनील कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष,दीनानाथ सेन जिला उपाध्यक्ष,कुलदीप कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,मोहन पाल जिला उपाध्यक्ष, रविशंकर तिवारी जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद नफीस जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दयाराम मौर्य जिला सलाहकार मंत्री, कृष्ण यादव जिला प्रचार मंत्री, रामशिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओमेंद्र कुमार सैनी जिला संरक्षक और अकील अहमद जिला ऑडिट नियुक्त किया गया।

जिला कार्य कारिणी के गठन के दौरान जिले के समस्त विकासखण्ड के पदाधिकारी और कमर्चारी मौजूद रहे और इस सब के दौरान सुरक्षित दूरी का भी ध्यान रखा गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital