लॉक डाउन के दूसरे चरण में होगी सख्ती, अफवाह फ़ैलाने पर होगी कार्रवाही
नई दिल्ली। लॉक डाउन के दूसरे चरण में 8वे दिन से 14वे दिन तक उत्तर प्रदेश में पाबंदियों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इस दौरान पैदल भी घूमने की अनुमति नहीं होगी और प्रदेशभर में टोटल लॉक डाउन रहेगा।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मीडिया को बताया कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सड़कों के किनारे पैदल चलते लोगों को रोका जाए, उन्हें क्वारंटीन किया जाए और जांच के बाद आश्रयम केंद्रों में रखा जाए। ऐसे लोगों को 14 अप्रैल तक कहीं भी जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में मेडिकल इमरजेंसी के अलावा घरों से निकलने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले को पास के आश्रय गृह में तत्काल क्वारंटीन किया जाएगा।
अफवाह फैलाने वालो पर होगी कार्रवाही:
वहीँ केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा है कि कोरोना संकट के बारे मे बहुत सारी झूठी अफवाहें देश भर में फैलायी जा रही हैं जिस कारण से देश में भ्रांति फैल सकती है। जो भी लोग इन झूठी अफवाहों को फैलाने में संलिप्त हैं उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और आपदा प्रबंधन कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1397:
वहीँ पिछले 24 घंटो में देश में कोरोना के 146 नए मामले सामने आये हैं। इन्हे मिलाकर देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1397 हो गई है तथा कोरोना संक्रमण से मृतकों की तादाद 35 हो गई है।
बिहार में कोरोना वायरस के 4 और केस सामने आए हैं। चारों ही मामले सीवान के हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 21 हो गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 7 और नए केस सामने आए हैं। नोएडा और गाजियाबाद में एक-एक और बरेली से 5 मामले सामने आए हैं। यूपी में मरीजों की संख्या 103 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बनाई पावर कमेटी:
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से लड़ाई के लिए पावर कमेटी का गठन किया है। ये कमेटी रिसर्च को आगे बढ़ाने का काम करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सबको साथ लड़ना होगा। इस लड़ाई में सबको साथ आना होगा।
उन्होंने ये भी कहा है कि किराएदारों को मकान मालिक ना निकालें। लव अग्रवाल ने आगे बताया कि कोरोना से 3 और लोगों की मौत हुई है। लोगों का समर्थन नहीं मिलने से मामले बढ़ रहे हैं।