यूपी में लॉकडाउन के बाद बिना मास्क निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 15 अप्रेल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद बिना मास्क के किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक में इसकी विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एक-दो दिनों में एपेडमिक एक्ट के तहत मास्क पहनने की अनिवार्यता के बारे में औपचारिक रूप से एलान किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि अगर 14 अप्रैल को लॉकडाउन समाप्त होता है तो महामारी अधिनियम (एपेडमिक एक्ट) के तहत सबको मास्क पहनना होगा। बिना मास्क किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
वहीँ उत्तर प्रदेश के विधायकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 अप्रैल से हम लॉकडाउन को खोलेंगे तो जमावड़ा या भीड़ न होने पाए। इसमें आपका सहयोग चाहिए।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोला गया और अगर भीड़ हो गई तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इसके लिए हम व्यवस्था बनाएंगे।
कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की कमी दूर करने और मास्क की कालाबाजारी पर अंकुश के लिए उत्तर प्रदेश सरकार खुद ट्रिपल लेयर मास्क तैयार कराने जा रही है।
गौरतलब है कि देशभर में चल रहे कोरोना के प्रकोप के कारण देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया गया है। देशभर में कोरोना संक्रमण के करीब 3 हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में 525 नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 3072 तक पहुँच गई है। वहीँ कोरोना संक्रमण से देश में मौत का आंकड़ा 72 हो गया है। जिसमें 2784 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 212 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में 3 अप्रैल को COVID19 मामलों में 51 की बढ़ोतरी हुई इसमें से 47 तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं, 4 अप्रैल को 55 मामले सामने आए जिसमें से 47 तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं। यह संख्या और बढ़ सकती है।