हाथरस केस में यूपी सरकार की कार्रवाही: डीएम, एसएसपी सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
लखनऊ। हाथरस कांड में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाही करते हुए डीएम, एसएसपी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। हाथरस कांड की एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने इस मामले में पीड़ित परिवार, आरोपी पक्ष व संबंधित पुलिस कर्मियों का पालीग्राफ व नार्को टेस्ट भी कराने का भी आदेश दिए हैं।
डीएम के अलावा जिन पांच पुलिस कर्मियों पर हाथरस कांड की गाज गिरी हैं उनमे जिले के कप्तान विक्रांत वीर, क्षेत्राधिकारी रामशब्द, इन्सपेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगवीर सिंह व हेड मोहर्रिर महेश पाल शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, घटना को लेकर की गई एसआईटी जांच में पीड़ित पक्ष, आरोपी पक्ष और पुलिस कर्मियों के बयानों में विरोधावास सामने आया है। इसे देखते हुए पालीग्राफ व नार्को टेस्ट कराये जाने की सिफारिश की गई है।
इससे पहले आज दिनभर पुलिस ने गाँव की घेराबंदी जारी रखी और मीडिया को गाँव में नहीं घुसने दिया। कई चैनलों के रिपोर्टरों के साथ पुलिस की धक्का मुक्की और बदसलूकी के विजुअल भी सामने आये हैं।
इससे पहले आज तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को हाथरस की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान पुलिस के साथ हुई नौक झौंक में तृणमूल कांग्रेस के सांसद ज़मींन पर गिर गए थे।
वहीँ गुरूवार को हाथरस जा रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी तथा अन्य कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर रोक दिया था तथा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया था।