अनलॉक-4: यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइन: 30 सितंबर तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग रहेंगे बंद

अनलॉक-4: यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइन: 30 सितंबर तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग रहेंगे बंद

लखनऊ ब्यूरो। अनलॉक 4 के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन के मुताबिक 7 सितंबर से मैट्रो के चरणवद्ध तरीके से संचालन की मंजूरी दी गई है। वहीँ स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों को 30 सितंबर तक बंद रखा गया है। प्रत्येक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन की प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रहेगी।

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों, आईटीआई, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम अथवा राज्य कौशल विकास मिशनों में व्यवसायिक प्रशिक्षण की अनुमति होगी।

21 सितम्बर से कन्टेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्र में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र शिक्षकों से परामर्श के लिए स्कूल-कॉलेज जा सकेंगे। इसके लिए अभिभावकों से लिखित में सहमती लेनी होगी। गाइडलाइन के मुताबिक स्कूलों में 50 प्रतिशत शिक्षक और कर्मचारियों को ऑनलाइन परामर्श के लिए बुलाया जा सकता है।

इसके अलावा सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, सभागार और इस प्रकार के अन्य स्थान बंद रहेंगे. हालांकि, ओपन एयर थिएटर को 21 सितंबर से शुरू करने की अनुमति होगी।

कोविड नियमो के पालन की अनिवार्यता की शर्त के साथ 21 सितंबर से समस्त सामाजिक, अकादमिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/राजनीतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक अगतिविधियों को अधिकतम 100 व्यक्तियों की मौजूदगी के साथ शुरू करने की अनुमति होगी। वहीँ 20 सितंबर के बाद से शादी समारोह व अंतिम संस्कार में 100 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital