हाथरस केस की सीबीआई जांच के आदेश

हाथरस केस की सीबीआई जांच के आदेश

लखनऊ। हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सीबीआई जांच का फैसला उस समय लिया गया है जब हाथरस कांड की गूँज देश के कोने कोने तक पहुंच चुकी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना की जांच सीबीआई से कराये जाने की संस्तुति करते हुए कहा कि “हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से यूपी सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही है। इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।”

वहीँ दूसरी तरफ योगी सरकार के इस आदेश के बाद गैंगरेप पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उन्होंने सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी। पीड़िता के भाई ने कहा कि हमारे सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। वहीँ पीड़िता की भाभी ने कहा कि हम सीबीआई जांच नहीं चाहते हैं। केस की न्यायिक जांच होनी चाहिए। हम जज की निगरानी में जांच चाहते हैं।

योगी सरकार द्वारा हाथरस केस की सीबीआई जांच का फैसला लिए जाने से पहले आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाक़ात की। इस मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार ने कांग्रेस नेताओं को अपनी आपबीती सुनाई। मृतक की मां ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी का अंतिम बार चेहरा भी नहीं देखने दिया और प्रशासन ने उनकी मर्ज़ी के बिना ही शव की अंतेष्टि कर दी।

प्रियंका गांधी ने पीड़िता की मां को भरोसा दिलाया कि उनके साथ हुए अन्याय के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ी जायेगी और उन्हें न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital