उत्तर प्रदेश: कोरोना का हॉटस्पॉट बने 15 जिलों की हुई पहचान, अब सख्ती से लागू होगा लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश: कोरोना का हॉटस्पॉट बने 15 जिलों की हुई पहचान, अब सख्ती से लागू होगा लॉकडाउन

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सामुदायिक प्रसार (Community spread) को रोकने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट बने राज्य के 15 जिलों की पहचान कर अब इन जिलों में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराये जाने का फैसला लिया गया है।

इन जिलों में आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, महाराजगंज और सीतापुर शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि जिन 15जिलों आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, महाराजगंज और सीतापुर में जिन कोरोना के हॉटस्पॉट की पहचान की गई है। वहां सख्ती से लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने मीडिया को बताया कि उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में कोरोना का लोड काफी हाई है इसलिए प्रभावित क्षेत्रों को सील करने के निर्देश दिए गए हैं। वहां 100% होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी, वहां केवल स्वास्थ्य विभाग और होम डिलीवरी करने के अलावा कोई और नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ये सामुदायिक प्रसार(Community spread) को रोकने के लिए किया जा रहा है। क्योंकि यहां मामले काफी ज्यादा हैं।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी एच सी अवस्थी के मुताबिक ‘हॉटस्पॉट इलाकों में सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए इन हॉटस्पॉट से आवागमन पूरी तरह से रोका जाएगा। ऐसे इलाकों की पहचान करना और उसे बंद कैसे करना है वो इस बैठक में निर्धारित किया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि ‘इन इलाकों में किस तरह की आवश्यक सेवाएं दी जाएगी ये तय किया जाएगा। फायर सर्विस की गाड़ियों से उस एरिया को सैनिटाइज किया जाएगा। वहां एंट्री रोकने की जरूरत पड़ी तो बैरियर्स लगाए जाएंगे। 112 सर्विस या जो पुलिस पेट्रोल है उसे लगाकर इसे हर दिशा में लागू किया जाएगा।’

वहीँ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 5194कंफर्म कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। पिछले एक दिन में 773 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए। इनमे अभी तक 402लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कोरोना की वजह से 149लोगों की मौत हुई है। कल 32लोगों की मौत हुई थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital