उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में 25 मार्च तक लॉक डाउन का एलान

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में 25 मार्च तक लॉक डाउन का एलान

लखनऊ ब्यूरो। कोरोना वायरस के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 जिलों में 25 मार्च तक लॉक डाउन करने का एलान किया है। इन जिलों में आगामी 25 मार्च तक आवश्यक सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद रखने का फैसला लिया गया है। इन सभी जिलों को सैनिटाइज किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के इन 15 जिलों को 23 मार्च से 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के जिन 15 जिलों में लॉक डाउन का फैसला लिया गया है उनमे आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर को कल से लॉकडाउन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों को लखनऊ में ही रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने रात नौ बजे के बाद भी लोगों से घरों के बाहर न निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उपचार से महत्वपूर्ण बचाव है।

वहीँ कोरोना संक्रमण को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में लागू हुए जनता कर्फ्यू को भारी समर्थन मिला। देश की राजधानी दिल्ली, महानगर मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ, हैदराबाद, वाराणसी, पटना, जयपुर, भोपाल सहित प्रमुख शहरो में जनता कर्फ्यू का प्रभाव दिखा और आमतौर पर व्यस्त रहने वाली सड़को पर भी दिनभर सन्नाटा पसरा रहा।

इतना ही नहीं शाम पीएम मोदी के आह्वान पर शाम पांच बजे लोगों ने घरो की बालकनी और छतो पर जाकर थालियां, घंटी और तालिया भी बजाईं। जनता से मिले सहयोग और समर्थन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों का धन्यवाद किया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा ‘कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार।’

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा ‘ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital