नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार: यूपी में कल से फिर लॉकडाउन
लखनऊ ब्यूरो। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादाद के बीच उत्तर प्रदेश में कल से फिर लॉकडाउन का एलान किया गया है। फिलहाल यह लॉकडाउन 10 जुलाई रात दस बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक की अवधि के लिए किया गया है।
फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक तीन के लिए लागू किये जा रहे लॉकडाउन के दौरान अभी बाजार और ऑफिस बंद रहेंगे। बिना ज़रूरी काम के सड़को पर निकलने पर पाबंदी रहेगी।
लॉकडाउन के दौरान बाजार, गल्ला मंडी, व्यावसायिक संस्थान, सरकारी और निजी ऑफिस आदि बंद रहेंगे जबकि आवश्यक सेवाओं की सप्लाई की अनुमति जारी रहेगी। रोडवेज बस सहित सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद रहेंगे।
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है लोगों को जागरुक करने के लिए चार दिन का संपूर्ण लॉकडाउन किया जाएगा।