प्रवासी मजदूरों के लिए यूपी कांग्रेस की बड़ी पहल: शुरू हुआ यूपी मित्र हेल्पलाइन नंबर
लखनऊ। देश के विभिन्न राज्यों में काम करने वाले यूपी के श्रमिकों के लिए पार्टी ने यूपी मित्र हेल्प लाइन शुरू की है। पार्टी की ओर से मोबाइल नंबर 7399901414 जारी किया है जिस पर जरूरतमंद लोगों के फोन करने पर उनकी मदद सुनिश्चित की जाएगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए यह सेवा शुरू की गई है। सूत्रों की माने तो पार्टी ने अन्य राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों की लिस्ट हासिल करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। जिससे प्रत्येक प्रवासी मजदूर से सीधा संपर्क हो सके।
सूत्रों ने कहा कि देश के किसी भी कौन में फंसे ज़रूरतमंद और प्रवासी मजदूर इस हेल्पलाइन पर कॉल करके मदद हासिल कर सकेंगे। वहीँ अमेठी और रायबरेली के प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विशेषतौर पर कहा कि लोग इन फोन नंबरों 8795834675, 9415610734 (अमेठी) और 9515436744, 9264926243 (रायबेरली) पर टिकट की फोटो, पता भेजेंगे तो कांग्रेस उनका रेल भाड़ा अदा करेगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस की आंतरिक अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अभी हाल ही में एलान किया था कि प्रवासी मजदूरों के वापस लाये जाने के लिए रेल का किराया कांग्रेस देगी।
सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस इकाइयों को दिए निर्देशों में कहा था कि प्रवासी मजदूरों के रेल किराये का इंतजाम प्रदेश कांग्रेस कमेटियां अपने स्तर पर करें और इसमें होने वाले खर्च का पैसा अपने स्तर पर जुटाएं।