उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू घर में नज़रबंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को उनके घर में नज़रबंद कर दिया गया है। शुक्रवार देर रात अजय कुमार लल्लू के लखनऊ आवास पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। उसी समय आशंका जताई जा रही थी कि प्रदेश सरकार कोई बड़ा एक्शन ले सकती है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है। आखिर ये सरकार क्या छुपाना चाहती है? प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अब सरकार विरोध की आवाज भी दबाना चाहती है।
वहीँ दूसरी तरफ पुलिस का तर्क है कि अजय कुमार लल्लू की सुरक्षा चाक चौबंद की गई है और उनकी सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है। इस समय भी अजय कुमार लल्लू के लखनऊ स्थित बहुखंडी आवास पर पुलिस तैनात है और अजय कुमार लल्लू को कहीं जाने नहीं दिया जा रहा है।
दरअसल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक बार फिर हाथरस जाने वाले हैं। उनके साथ पार्टी के कई सांसद भी हाथरस जा रहे हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के हाथरस दौरे को ध्यान में रखकर अजय कुमार लल्लू को नज़रबंद किया गया है। जिससे वे हाथरस न पहुंच सकें।