कोरोना की चपेट में आयीं यूपी की केबिनेट मंत्री की मौत
लखनऊ। देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच उत्तर प्रदेश की केबिनेट मंत्री कमला रानी की कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद कमला रानी को 18 जुलाई को लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कमला रानी को मेडिकल टीम की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। सांस लेने में हो रही दिक्क्तों को देखते हुए पिछले एक सप्ताह से उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा था।
केबिनेट मंत्री कमला रानी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक दिवसीय राजकीय शोक का एलान किया है। अस्पताल के मुताबिक कमला रानी के फेफड़ो में संक्रमण बढ़ गया था। उनके इलाज के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ एम्स के स्वास्थ्य विशेषज्ञों से भी सलाह ली गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
कमलारानी कानपुर से घाटमपुर से विधायक थीं। उन्हें प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री बनाया गया था। मृत्य के पश्चात् कमला रानी का शव कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पैक कर उनके परिजनों को सौंपा गया है। उनका अंतिम संस्कार कानपुर में किया जाएगा।